भीमेश्वरी देवी मंदिर झज्जर का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी हरियाणा सरकार, इस कारण लिया फैसला

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर ( आश्रम ), बेरी, झज्जर का नियंत्रण सरकार ने अपने हाथ में लेने को मंजूरी दे दी। श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजा स्थल और इससे संबंधित भूमियों और भवनों सहित उसके विन्यासों के बेहतर प्रबंधन और प्रशासन के लिए 'हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी अधिनियम 2022' को मंजूरी प्रदान की गई।
वर्तमान में श्री माता भीमेश्वरी देवी (आश्रम) बेरी का प्रबंधन एक महंत परिवार के हाथों में है। मूलभूत सुविधाओं की कमियों के कारण श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस अधिनियम को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है।
कैबिनेट ने हरियाणा सरकार (आवंटन) नियम, 1974 के व्यवसाय में योजना विभाग के विषय मामलों के प्रतिस्थापन को दी मंजूरी
मंत्रिमण्डल की बैठक में हरियाणा सरकार (आवंटन) नियम, 1974 के कार्य में योजना विभाग के विषय मामलों के प्रतिस्थापन और निदेशालय स्तर पर विभाग के नामकरण परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इन नियमों को हरियाणा सरकार (आवंटन) संशोधन नियम, 2022 कहा जाएगा। निदेशालय स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग, हरियाणा का नाम बदलकर आर्थिक एवं सांख्यिकीय मामले विभाग, हरियाणा कर दिया गया है।
केंद्र स्तर पर सांख्यिकीय गतिविधियां राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती हैं। आर्थिक और सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग द्वारा राज्य स्तर पर, योजना और अर्थशास्त्र/सांख्यिकी गतिविधियों का संचालन किया जाता है। योजना विभाग के तहत स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान नाम से एक संस्थान भी स्थापित किया गया है। राज्य में ''चिट फंड्स अधिनियम, 1982'' और ''हरियाणा चिटफंड नियम, 2018'' के कार्यान्वयन का कार्य भी इस विभाग को सौंपा गया है। तद्नुसार विभाग के शासनादेश में महत्वपूर्ण परिवर्तन को देखते हुए उक्त प्रस्तावों को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS