किसानों को कम खर्चे में अधिक फसल उगाने की तकनीक सिखाएगी हरियाणा सरकार, पशुओं की दवाइयों का बजट होगा दोगुना

किसानों को कम खर्चे में अधिक फसल उगाने की तकनीक सिखाएगी हरियाणा सरकार, पशुओं की दवाइयों का बजट होगा दोगुना
X
भिवानी में आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे तथा पशुपालकों का उत्साह बढ़ाया।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

भिवानी में आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे तथा पशुपालकों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ मुख्यमंत्री ने पशु प्रदर्शनी में लक्की ड्रा निकालकर प्रदेशभर से आए विजेता पशुपालकों को ट्रैक्टर, स्कूटी व बुलेट भेंट किए। इस कैटल शो में मुख्यमंत्री ने ऊंट पर चढक़र लोगों का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है, उसे पहले नंबर पर लाने के लिए हरियाणा में उन्नत किस्मों के पशुओं को तैयार किया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही हरियाणा में जीरो बजट खेती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा किसानों को प्रशिक्षित कर कम खर्चे में अधिक फसल उगाने की तकनीकों को सिखाया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान परंपरागत खेती के अलावा पशुपालन, मशरूम की खेती, फ्लोरीकल्चर सहित बागवानी पर ध्यान दें, ताकि उनकी आय बढ़ सकें।

मुख्यमंत्री ने किसान को भगवान का दर्जा देते हुए समय के साथ जनसंख्या बढ़ रही है, जबकि कृषि योग्य भूमि सीमित है, जबकि ऐसे में जीरो बजट खेती पर ध्यान देना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से घोषणा की कि आने वाले हरियाणा के बजट में पशुओं के उपयोग मेंं आने वाली दवाईयों के बजट को दोगुना किया जाएगा, ताकि पशुपालन को बढ़ावा मिल सकें। दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से 70 ओबी वैन पशुओं की चिकित्सा के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो मौके पर जाकर पशुओं को चिकित्सा सुविधाएं देंगी। उन्होंने कहा कि पशुओं की चिकित्सा संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पशु चिकित्सकों व वीएलडीए की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी।

नकली दूध उत्पादन करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नकली दुग्ध उत्पादन करने वालों पर कड़ा शिकंजा कंसा जाएगा, इससे असली दुग्ध उत्पादकों को दूध के बेहतर भाव मिल सकेंगे तथा लोगों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रह सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालही में प्रदेश में जो ओलावृष्टि हुई है, उसे लेकर उपायुक्त स्तर पर खराबे की जांच के आदेश दिए गए हैं तथा अब तक खरीफ की फसल का 561 करोड़ रूपये मुआवजा दिया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 800 करोड़ रूपये का मुआवजा पास किया गया है, जिसमें से 250 करोड़ रूपये किसानों को दिया भी जा चुका है तथा शेष मार्च माह तक वितरित कर दिया जाएगा।

यूक्रेन में फंसे हरियाणावासियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निरंतर भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एस्टेरेनियल अफेयर्स विभाग से संपर्क में है तथा अब तक यूक्रेन से भारत 700 विद्यार्थियों को लाया जा चुका हैं। यूक्रेन में फलाइट ना उतर पाने के कारण नजदीकी देशों रोमानिया व पौलेंड के माध्यम से भारतीय विद्यार्थियों को एयरलिफट किया जा रहा है।

Tags

Next Story