Unlock 4 : हरियाणा सरकार ने सोमवार व मंगलवार दुकानें बंद करने के फैसले को वापस लिया

Unlock 4 : हरियाणा सरकार ने सोमवार व मंगलवार दुकानें बंद करने के फैसले को वापस लिया
X
गृहमंत्री अनिल विज ने मंत्री ने अपने ट्वीट मे लिखा, केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा।

हरियाणा सरकार ने सोमवार व मंगलवार को दुकानेंं बंद (Shops closed) करने ‌के अपने फरमान को वापस ले लिया है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ट्वीट करके दी है ।

गृहमंत्री अनिल विज ने मंत्री ने अपने ट्वीट मे लिखा, केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा ।

बता दें कि एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए है। हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कहा है कि आप कंटेनमेंट जोन के बाहर अपना लोकल लॉकडाउन नहीं लगा सकते। यह इसलिए अहम है क्योंकि केंद्र सरकार के लॉकडाउन हटाने के बाद बहुत से राज्य अपना लॉकडाउन लगा रहे थे।

व्यापार मंडल के संघर्ष की जीत : गर्ग

वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा सोमवार व मंगलवार दुकानें बंद करने का जो फैसला वापस लिया है वह व्यापार मंडल के संघर्ष की जीत है। जबकि यह फैसला पूरी तरह से व्यापारी विरोधी था। जिसके विरोध में प्रदेश के व्यापारियों ने एकजुट होकर संघर्ष किया। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज देश व प्रदेश में व्यापार पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। व्यापारी ऐसी स्थिति में नहीं है कि व्यापारी बंद दुकानों का बिजली व पानी बिल व हाउस टैक्स, कर्मचारियों की तनख्वाह, बैंक ब्याज व दुकानों का किराया दे सकें। सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। जिससे प्रदेश के व्यापारी व आम जनता को दिक्कत आए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन के समय में व्यापारी व उद्योगपतियों को भारी भरकम नुकसान हुआ है।


Tags

Next Story