अधर में लटकी हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षा योजना, सभी छात्रों को नहीं मिले टैब, सिम भी नहीं चले

अधर में लटकी हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षा योजना, सभी छात्रों को नहीं मिले टैब, सिम भी नहीं चले
X
जून माह में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 10वीं व 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कवाई जाएगी। शिक्षा विभाग की यह योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जून माह में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 10वीं व 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कवाई जाएगी। शिक्षा विभाग की यह योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसका मुख्य कारण है कि न तो सभी विद्यार्थियों को टैब मिल पाए हैं और न ही सिम एक्टिवेट हो पाए हैं। इस कारण गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई होना मुश्किल है। जिले के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों व इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 23,585 टैब दिए जाने थे। पांच मई को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सात ब्लॉक के केवल एक राजकीय के विद्यार्थियों को टैब बांटे गए थे। इसके बाद डाइट ईक्कस द्वारा 20 से 26 मई तक बचे हुए विद्याथियों के लिए स्कूलों में टैब भिजवाए गए थे। यह टैब स्कूलों में तो पहुंच गएए लेकिन सिम एक्टिवेट नहीं हो पाए। इसके चलते बचे हुए लगभग साढ़े 21 हजार विद्यार्थियों को टैब बांटने का काम अब गर्मियों की छुट्टियों में चल रहा है लेकिन अभी तक सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को टैब नहीं मिल पाए हैं।

टैब की जगह छात्रों को किताबें उपलब्ध करवाए शिक्षा विभाग

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के कोषाध्यक्ष भूप सिंह वर्मा ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का मानना है कि अब जबकि सभी कक्षाएं विद्यालयों में सुचारू रूप से शुरू हो चुकी हैं तो विद्यालयों में टैबलेट बांटने की जगह छात्रों को शिक्षक व किताबें उपलब्ध करवाना अधिक जरूरी है। अध्यापकों के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं। दो साल से छात्रों को किताबें नहीं मिली हैं। विद्यार्थियों के बैठने के लिए बैंच नहीं हैं। सरकार को इन मुख्य आवश्यकताओं पर 'यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

एक जुलाई से मिलेगा मिड-डे मील

खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने बताया कि एक जुलाई से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे मील मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है। दोपहर के समय विद्यार्थियोें को पौष्टिक आहार दिया जाएगा। बजट अब स्कूल खातों में भेजा जाएगा जबकि पहले दुकानदारों के खाते में बजट भेजने के निर्देश दिए गए थे। शिक्षकों के ऐतराज पर निदेशालय ने दोबारा से स्कूल के खाते में बजट भेजने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों में बांटे जा रहे हैं टैब : जैन

खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को टैब बांटे जा रहे हैं। जल्द ही सभी विद्यार्थियों को टैब बांट दिए जाएंगेए जिससे विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे। टैब के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षकों से आनलाइन जुड़कर अपनी समस्या का समाधान कर पाएंगे।



Tags

Next Story