टीकाकरण अभियान का एक वर्ष : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना योद्धाओं के कार्य और साहस की सराहना की

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य और साहस की सराहना की है। इस अभियान की सफलता में सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, पेरामेडिकल स्टाफ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
उन्होंने कहा कि सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा कोविड रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उनकी इस प्रतिबद्धता के कारण ही देश में 156.77 करोड़ लोगों को पहली डोज व 59 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। भारत विश्व में पहला देश है जहां एक दिन में 2.50 करोड़ कोविड रोधी डोज दी गई है।
Congratulations and best wishes to doctors, paramedical staff, NGOs and other stakeholders for making #CovidVaccination a grand success.
— Bandaru Dattatreya (@Dattatreya) January 16, 2022
92% of eligible population has been given at least one dose of #vaccine while over 70% are fully vaccinated. 1/2 pic.twitter.com/FJmw1p7cEW
दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा में कोविड रोधी टीकाकरण में बेहद सराहनीय कार्य हुआ है। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 78 लाख 75 हजार 788 से भी अधिक कोविड रोधी डोज लगाई जा चुकी है। इसमें दो करोड़ 20 लाख को पहली और एक करोड़ 58 लाख 33 हजार 825 को दोनों डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी लोग विभाग द्वारा स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण करवाएं और सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। सभी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ में जाने से बचें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS