Haryana के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कारोना वैक्सीन का टीका लगवाकर तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की। इसके साथ ही विज विश्व के पहले सेहत मंत्री बन गए हैं। ट्रायल से पहले डॉक्टरों की टीम ने विज के स्वास्थ्य की जांच का काम किया। रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में अनिल विज को वैक्सीन इंजेक्ट की गई। इसके बाद में विज ने गर्मजोशी के साथ लोगों से अपील की है कि इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आगे आकर इसका हिस्सा बनना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री पर वैक्सीन के ट्रायल के दौरान रोहतक पीजीआई के वाइस चांसलर डॉ ओपी कालरा, हरियाणा नोडल ऑफिसर डॉ ध्रुव चौधरी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि जिस कोरोना की बीमारी से पूरा विश्व पीड़ित और भयभीत है, उससे लड़ने के लिए हिन्दुस्तान की एक कंपनी भारत बायोटैक कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही है और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर ट्रायल कर रही है। उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन के पहले दो चरण के सफल परीक्षण हो चुके हैं और तीसरे चरण की शुरूआत हुई, जिसमे पूरे देश में 25800 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा।
अनिल विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग निर्भीक होकर आगे आएं और अपने टेस्ट कराएं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले खुद पर इसका ट्रायल करवाया है ताकि लोगों के मन मे किसी प्रकार की शंका या भय न रहे। उन्होंने बताया कि जिन वाॅलंटियर पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा, उनकी डाॅक्टरों की टीम द्वारा समय-समय पर जांच भी की जाएगी ताकि वैक्सीन से होने वाले प्रभाव पर नजर रखी जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि तीसरे चरण के ट्रायल मे सबकुछ ठीक रहा और यदि सरकार इसकी इजाजत दे देती है तो जल्दी ही वैक्सीन को कोरोना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और कोराना के भय मे जी रहे लोगों को इस बीमारी से मुक्ति मिलेगी।
वैक्सीन ट्रायल के लिए पंजीकृत किया जाएगा
मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मे एक हजार वाॅलंटियर को कोरोना वैक्सिन ट्रायल के लिए पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्र का व्यक्ति वालंटियर के तौर पर इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन ट्रॉयल का हिस्सा बनना चाहता है, तो वह रोहतक पीजीआई द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9416447071 पर सम्पर्क कर सकता हैं या [email protected] पर मेल कर सकता हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS