COVID-19 Vaccine को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज का बड़ा बयान

COVID-19 Vaccine को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज का बड़ा बयान
X
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन को भारत मे इस्तेमाल की इज़ाजत मिलना हर भारतवासी के लिए खुशी मनाने का दिन है। अपने देश के शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिये भूले भटके नेताओं की नहीं।

COVID-19 : रविवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश भर में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयाेग की मंजूरी दे दी है। वहीं हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन लगाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन को भारत मे इस्तेमाल की इज़ाजत मिलना हर भारतवासी के लिए खुशी मनाने का दिन है। थोड़ी सी सावधानियों के साथ इस महामारी से बाहर होने की उम्मीद जगी है । अपने देश के शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिये भूले भटके नेताओं की नहीं। उन्होंने वैक्सीन बनाने में जुटे सभी का आभार किया है।

केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन लगाने की शुरुआत वर्ष में क्रमिक रूप से कई समूहों से होगी और इसे हेल्थ केयर वर्कर्स से शुरू किया जाएगा। श्रेणी-1 के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। श्रेणी-2 के अन्तर्गत पालिका और सफाई कार्यकर्ता, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, सिविल डिफेंस और सशस्त्र बलों जैसे फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा। श्रेणी-3 के अन्तर्गत 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और श्रेणी-4 में 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो बीमार हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), हरियाणा के मिशन निदेशकप्रभजोत सिंह ने बताया कि प्रदेश में एक वर्ष में लगभग 67 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगभग (2 लाख), फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख), 50 साल की आयु से ऊपर की आबादी (58 लाख), 50 साल से कम आयु के ऐसे लोग जो बीमार हैं (2.25 लाख), शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस गतिविधि की निगरानी सभी स्तरों पर की जा रही है और समग्र कार्यान्वयन की निगरानी करने तथा किसी भी किस्म की चिंता या समस्या की पहचान करने के लिए प्रत्येक सैशन साइट पर राज्य स्तर के पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में 7 जनवरी को 'ड्राई रन' ड्राई रन' चलाया जाएगा। प्रत्येक जिले में तीन सैशन साइट्स का चयन किया जाएगा। वहीं दो जनवारी को पंचकूला में 'ड्राई रन' का आयोजन किया गया था।

Tags

Next Story