Haryana : पूर्व उपमुख्यमंत्री की कार को बना दिया हिमाचल पुलिस ने बाइक, काटा चालान

- एक साल बाद निरीक्षक की गलती के लिए मांग रहे लिखित में माफी
- पूर्व डिप्टी सीएम के वकील ने भेजा भविष्य में सचेत रहने का चेतावनी नोटिस
Haryana : हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने भारी भूल करते हुए हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई (Chandramohan Bishnoi) की एंडेवर कार को बाइक बनाकर चालान कर दिया। ये पूरा का पूरा मामला एक साल पुराना है, हिमाचल पुलिस ने मामले में माफीनामा भेजकर अब माफी मांगी है। दोषी पुलिस निरीक्षक को भी सख्त चेतावनी देकर भविष्य में सचेत रहकर काम करने के लिए चेतावनी नोटिस भेजा गया है।
पूर्व डिप्टी सीएम के एडवोकेट दीपांशु बंसल ने लीगल रीप्रेजेंटेशन भेजे जाने के बाद स्वीकार करते हुए कोर्ट द्वारा प्रोसिडिंग ड्रॉप के आदेश बारे भी सूचित किया। पूरे मामले में सिरमौर के एसपी ने माफीनामा भेजते हुए पत्र में यह भी बताया कि चंद्रमोहन की एंडेवर गाड़ी के लिए किए चालान की कोर्ट प्रोसिडिंग को भी न्यायालय ने ड्रॉप कर दिया है जिसके लिए सीजेएम कोर्ट नाहन ने 13 मई 2023 को प्रोसिडिंग ड्रॉप के आदेश भी जारी कर दिए है। हालांकि इस मामले को लेकर पिछले दिनों हिमाचल पुलिस की लापरवाही का मजाक बना था, जहां एक एंडेवर गाड़ी का बिना हेलमेट का चालान जारी किया गया था।
हिमाचल की पूर्व भाजपा सरकार के समय 25 जुलाई 2022 को हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की एंडेवर गाड़ी का ई-चालान हिमाचल पुलिस ने उनके नंबर पर 29 अप्रैल को भेजा था, जिसके बाद 2 मई को चंद्रमोहन के एडवोकेट दीपांशु बंसल ने ई-चालान को लेकर बड़ी लापरवाही के बारे वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत डीजीपी हिमाचल प्रदेश, एसपी सिरमौर को एक रीप्रेजेंटेशन भेजी थी। चंद्रमोहन की यह गाड़ी उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई के नाम पर है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा जारी किया ई-चालान अपने आप में ही निराधार था, क्योंकि जिस गाड़ी के नंबर का ई-चालान भेजा गया था वह फोर्ड एंडेवर गाड़ी है, जबकि चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने का था। इतना ही नहीं, भेजे गए ई-चालान में भी फोटो बाइक की ही दिखाई दे रही थी।
ऐसे में एंडेवर गाड़ी का चालान बिना हेलमेट के चलाने का किया जाना हास्यपद है। चंद्रमोहन के वकील दीपांशु बंसल द्वारा अधिकारियों को भेजे नोटिस में इस ई-चालान को निरस्त करने के लिए एक महीने का समय दिया था और पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए समय में चालान को निरस्त ही नहीं किया गया बल्कि जिम्मेवार अधिकारी को भी सचेत करने की कार्यवाही की है जिससे भविष्य में ऐसे मामले सामने ना आए।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : एनएच-152डी पर 2 कारों की टक्कर, हादसे में एक महिला सहित बच्चे की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS