एक्शन में गृह मंत्री : हरियाणा होमगार्ड में दागियों पर कसेगा शिकंजा, कमांडेंट मनमर्जी से नहीं कर सकेंगे भर्ती

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा के विभिन्न जिलों के अंदर होमगार्ड रखने और उनको ड्यूटी देने की एवज में करप्शन संबंधी शिकायतों को लेकर नाराज गृहमंत्री अनिल विज ने डीजी होमगार्ड की कमान हाल में संभालने वाले देशराज सिंह को इस तरह के तत्वों को चिन्हित कर इन पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद में डीजी ने साफ आदेश जारी कर दिए हैं कि किसी भी जिले में कोई भी कमांडेंट अपने स्तर पर होमगार्ड की भर्ती नहीं करेगा साथ ही उनकी ड्यूटी बदलने, एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के काम में भी पारदर्शिता बरती जाएगी।
हिसार जिले के अंदर होमगार्ड विभाग में करप्शन और कईं तरह के गंभीर आरोप की शिकायतें राज्य के गृहमंत्री के पास तक पहुंच चुकी हैं। इसी तरह से एनसीआर के जिलों के साथ-साथ जीटी रोड बेल्ट से लेकर पंचकूला से भी समय समय पर इस तरह के मामले सामने आए हैं। तमाम शिकायतों को लेकर जांच पड़ताल और कार्रवाई का जहां विज ने निर्देश जारी कर दिया है। वहीं उन्होंने आने वाले समय में एक पारदर्शी सिस्टम तैयार करने को कहा है। जिसमें नियुक्ति से लेकर डयूटी लगाने तक का काम पूरी तरह से आधुनिक मकैनिज्म के साथ में हो।
व्यवस्था बदलने की तैयारी, नहीं रख रखेंगे अपने स्तर पर
डीजी होमगार्ड देशराज सिंह का कहना है कि हमने सभी जिलों में कमाडेंट को अपने स्तर पर कोई भी भर्ती करने पर रोक लगा दी है। दूसरा अन्य भी कईं मामलों में प्रदेश मुख्यालय से बिना अनुमति के बड़े बदलाव करने पर रोक लगाई गई है। डीजी का कहना है कि भविष्य में उनकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो इसके लिए प्रदेश सरकार के पास में भर्ती एजेंसी है। जिनके माध्यम से यह भर्तियां होनी चाहिएं। अर्थात इनके लिए भी विधिवत विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएं और पारदर्शी तरीके से योग्य युवकों को भर्ती कर लिया जाएा। इसके अलावा इनको वर्दी और तमाम सुविधाएं दिए जाने पर भी विचार चल रहा है। बेहतर ट्रेनिंग देकर इन्हें अहम स्थानों पर लगाने को लेकर भी फिलहाल योजना बनाई जा रही है।
यहां पर उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हरिभूमि ने सबसे पहले होमगार्ड्स विभाग की सूरत और सीरत बदलने की तैयारी की सूचना दी थी। इस क्रम में डीजी होमगार्ड ने गृहमंत्री और राज्य के आला अफसरों से मुलाकात की है। गृहमंत्री विज खुद इन्हें बढ़िया वर्दी, बेहतर से बेहतर मानदेय, आधुनिक ट्रेनिंग दिलाने के हक में हैं। राज्य होमगार्ड विभाग में काम करने वाले युवाओं की ड्यूटी लगाने में किसी भी तरह से कोई भेदभाव ना हो और करप्शन पर रोक लगे इसके लिए पारदर्शी मैकेनिज्म तैयार किया जा रहा है।
ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा विभाग
डीजी होमगार्ड देशराज सिंह से लंबी चर्चा की साथ ही इनके कल्याण, बेहतर ट्रेनिंग, वर्दी देने, डयूटी के लिए पारदर्शी सिस्टम तैयार करने सहित कईं बिंदुओं पर मंथन करते हुए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। खुद डीजी होमगार्ड ने साफ कर दिया है कि इनकी बेहतर ट्रेनिंग के लिए 50 से 70 एकड़ जमीन वाला ट्रेनिंग सेंटर होना चाहिए, जिसको लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए खुद मंत्री ने सहमति दे दी है। इसके अलावा पुलिस की तरह से ही होमगार्ड्स को वर्दी दिए जाने का प्रस्ताव है।
हरियाणा में बतौर डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी संभालने वाले देशराज सिंह भी ट्रेनिंग को लेकर खास अनुभव रखते हैं। होमगार्ड्स को आधुनिक ट्रेनिंग देने और इसके लिए एक ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के लिए जगह की तलाश के साथ-साथ में बढ़िया वर्दी आदि दिए जाने जैसे विषयों पर अहम फीडबैक दिया है।
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है। कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों नहीं हो, बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में मैने डीजी होमगार्ड को बुलाकर साफ साफ आदेश दिया है कि सभी जिलों की समीक्षा और शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए तय समय सीमा में कार्रवाई करें। इनके प्रतिनिधि और अभिभावक कईं बार मेरे पास आकर अपनी मांगों और दिक्कतों के बारे में अवगत करा चुके है। मैने, अफसरों को इस संबंध में मीटिंग कर सुधार के लिए रणनीति तैयार करने को कहा है। आने वाले वक्त में बेहतर प्रशिक्षण, वर्दी देने के साथ ही कुछ अन्य विषयों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS