पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का हमला : संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से

Haryana : टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त से क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराशा हुई। वहीं देश के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया गया और पटाखे फोड़े गए जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भडास निकाली हैं। वहीं हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी जश्न मनाने पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से ।
पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 26, 2021
बता दें की टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई। निराशा इसलिए और भी बढ़ गई क्योंकि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान से पहली बार हार मिली। रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक रहे। शाम को बारिश के बाद लोग अपने घरों में टीवी पर मैच देखने के लिए चिपके रहे। मैच की शुरुआत से लेकर आखिर तक क्रिकेट प्रेमियों में परिणाम को लेकर आशंका भी दिखी। भारत के टास हारने पर भी कुछ क्रिकेट प्रेमी मायूस हुए। इसके बाद शुरुआती दो विकेट गिरने पर चेहरे फीके पड़ने लगे। भारतीय टीम के 151 रन बनाने पर कुछ उम्मीद बंधी। लेकिन भारतीय गेंदबाजी ने खेलप्रेमियों को खुश होने का कोई भी मौका नहीं दिया। पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा। पाकिस्तान से मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद क्रिकेट प्रेमी निराश दिखे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS