हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को दिया

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को दिया
X

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर उत्तर प्रदेश की सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विज ने ट्वीट करके कहा कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई"।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विज ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की इस जीत का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन को दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत उत्तर प्रदेश में सुशासन के प्रति जनता के विश्वास को साफ दिखाती है विज ने विजयी उम्मीदवारों को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते कहा है कि आप सबकी यह जीत पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।


Tags

Next Story