किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री बोले - महात्मा गांधी के देश में हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसान नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि "किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें, क्योंकि महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती"। विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि "किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती। किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें"।
किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती । किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 2, 2021
उन्होंने कहा कि हमारे देश मे आंदोलन के दौरान हिंसा की कोई जगह नही होनी चाहिए, क्योंकि जहां अहिंसा के बल पर देश को आज़ादी मिली हो वहां हिंसा का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या का हल केवल बातचीत है और सरकार किसानों व किसान नेताओं से बातचीत के लिए तैयार है।
गृह मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने हरियाणा की ओर से दिल्ली जाने वाले रास्तों को खुलवाने के लिए किसानों के नेताओं व उनके प्रतिनिधियों को बैठक करने के लिए आमंत्रित किया था परंतु किसानों के नेताओं व उनके प्रतिनिधि आए ही नहीं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन की वजह से बन्द रास्तों पर संज्ञान लिया तो हरियाणा सरकार ने रास्ते खुलवाने और किसानों के साथ बातचीत के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS