हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- ऑक्सीजन प्लांट सेना को सौंप दिए जाएं

Haribhoomi News : काेरोना संकमण लेकर ऑक्सीजन की बढ़ती मांग और किल्लत के बीच हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज( Anil Vij) ने कहा कि सभी ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों को सेना को सौंप देना चाहिए। उन्होंने इस मांग को लेकर शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि 'ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए सभी ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का नियंत्रण और प्रबंधन सैन्य या अर्धसैनिक बलों को सौंप दिया जाना चाहिए।
Control and Management of all Oxygen Generation Plants should be handed over to Military or Para Military Forces for safety and smooth functioning of the Plants.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 7, 2021
वहीं विज ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट कोविड अस्पतालों को निर्देश दिए कि वे कोरोना मरीजों को हर हाल में दाखिल करें ताकि समय पर उनकी जान बचाई जा सके। फैलते संक्रमण को रोकने के लिये जज्बे और जुनून के साथ काम करने की जरूरत है। हम सबके सांझे प्रयास आने वाले समय में कोरोना को हराने में मददगार साबित होंगे।
विज ने कहा कि ऑक्सीजन के मामले को लेकर प्रदेश में कोई कमी न रहे, सरकार द्वारा युद्घ स्तर पर काम जारी है। प्रदेश में 6 ऑक्सीजन प्लांटो के स्थापित होने के चलते अम्बाला, करनाल और सोनीपत में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांटों से उत्पादन शुरू हो गया है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के लिये विदेशों से भी संपर्क किया गया है ताकि समय पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 60 ऑक्सीजन प्लांट दिए गए हैं, जोकि प्रदेश के विभन्नि सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। ऐसे अस्पताल जिनकी क्षमता 30, 50, 100 और 200 बस्तिरों की है, वहां पर यह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS