Haryana : एचपीएससी ने एडीए के भर्ती कार्यक्रम में किया बदलाव

Haryana : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डिस्कूरूटी अटॉर्नी (एडीए) की भर्ती में बदलाव किया गया। ये बदलाव मार्च में पूरी हो चुकी आवेदन प्रक्रिया के बाद किया है। नए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 मई से 5 जून की शाम पांच बजे तक आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।
हरियाणा लोक सेवा आय़ोग की ओर से इस बदलाव से उन युवाओं को मौका मिलेगा, जिनके पास 10वीं तक हिंदी और संस्कृत विषय नहीं था। हरियाणा (Haryana) में दसवीं तक हिंदी या संस्कृत विषय सिलेबस में होता है। इस बदलाव से दूसरे राज्यों के युवाओं को इसका ज्यादा लाभ होगा। हरियाणा को छोड़कर अधिकांश राज्य ऐसे हैं जहां दसवीं में हिंदी और संस्कृत जरूरी विषय नहीं है। शैक्षणिक योग्यता में किए गए बदलाव के साथ ही कमीशन ने नए उम्मीदवारों को आवेदन का मौका भी दिया। ये उम्मीदवार 30 मई से 5 जून की शाम पांच बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे। पांच जून की रात 11.55 बजे तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे। कमीशन ने उन युवाओं को राहत दी,. जो युवा पहले आवेदन कर चुके हैं, इस तरह के परीक्षार्थियों को दोबारा आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी।
हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती लटकी
हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती लटक गई है। हाईकोर्ट में पीजीटी एग्जाम पैटर्न बदले जाने पर जनहित याचिका डाली गई थी, जिसके तहत सरकार ने जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा गया कि एचपीएससी भर्ती विज्ञापन वापस लेगा और नए सिरे से इसे जारी करेगा। हरियाणा में पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर 45 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन कर रखा है उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें - Haryana : वाहनों की सिक्योरिटी प्लेट्स भी नकली, जारी हुई एडवाइजरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS