बढ़ते डेंगू मामलों को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार से किया जवाब तलब

बढ़ते डेंगू मामलों को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार से किया जवाब तलब
X
हरियाणा मानवाधिकार आयोग सदस्य दीप भाटिया ने इस संबंध में कहा कि उनके पास शिकायत आई थीं। खासतौर पर पंचकूला, कालका, पिंजौर एरिया में लगातार डेंगू के मामले बढ़ने और इससे दो दर्जन से अधिक मौत होने पर चिंता जाहिर की गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा के कईं हिस्सों में लगातार फैल रहे डेंगू और इससे होने वाली मौतों को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा सरकार के कईं विभागों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पूरे मामले में आयोग 15 नवंबर को सुनवाई होगी।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग सदस्य दीप भाटिया ने इस संबंध में कहा कि उनके पास शिकायत आई थीं। खासतौर पर पंचकूला, कालका, पिंजौर एरिया में लगातार डेंगू के मामले बढ़ने और इससे दो दर्जन से अधिक मौत होने पर चिंता जाहिर की गई है। इसके बाद में आयोग की ओऱ से हरियाणा शहरी निकाय, जनस्वास्थ्य विभाग और सेहत विभाग के अफसरों को नोटिस भेजकर तलब कर लिया गया।

मानवाधिकार आयोग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद में सीएमओ पंचकूला से पूरे मामले में रिपोर्ट लेकर आयोग को दी है। जिसमें बताया गया है कि कालका, पिंजौर में लोग पीने के पानी को स्टोर करते हैं, आयोग ने साफ पानी की सप्लाई नियमित तौर पर करने के साथ ही घरों में फॉगिंग करने का निर्देश दिया है।

Tags

Next Story