Haryana : एचपीपीसी व डीएचपीपी की बैठक में 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रैक्ट को मिली मंजूरी

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोलीदाताओं के साथ नेगोसिएशन कर लगभग 10 करोड़ रुपये की हुई बचत
- टेंडरों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने प्रक्रियाओं को किया सुव्यवस्थित
Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में लगभग 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।
सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने बताया कि बैठक में सिंचाई, हार्ट्रोन, लैंड रिकॉर्ड, परिवहन, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और पशुपालन विभाग के कुल 21 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से अधिकतर एजेंडे को मंजूरी दी गई। बैठक में रखे गए एजेंडों में कुल मूल्य लगभग 156 करोड़ रुपये था। विभन्नि बोलीदाताओं से नेगोशिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत की गई है। बैठक में पशुओं की चिकित्सा देखभाल के लिए पशुपालकों की सुविधा हेतु 70 मोबाइल पशु वैन की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई। इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट को गति देने के लिए लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से 300 जीएनएसएस रोवर की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई।
टेंडरों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने प्रक्रियाओं को किया सुव्यवस्थित
मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने टेंडर प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने हेतु व्यस्थाओं को सुव्यवस्थित किया है। 6 बोली राशि के 5 प्रतिशत तक की रेंज में एल-5 तक पार्टियों को नेगोशिएशन के लिए बुलाया जाता है, ताकि प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से रेट तय किए जा सकें। सरकार का ध्येय यही है कि जनता का 1-1 रुपया पारदर्शी तरीके से जनता के हित के लिए ही खर्च हो। विपक्ष द्वारा दिए जा रहे बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि वे पीपीपी को खत्म कर देंगे, पोर्टल और मैरिट को खत्म कर देंगे। जनता को जिन नीतियों व सिस्टम से लाभ होता है, उनके बारे में विपक्ष जितना अधिक बोलेंगे, उतना ही जनता उन्हें उत्तर देगी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : चौसाला में जांच करने गए पुलिस कर्मचारी से मारपीट, फाड़ी वर्दी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS