Haryana : बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Haryana : बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
X
  • बी फार्मेसी का ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 24 से 28 जुलाई तक आयोजित
  • 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन

Haryana : हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (HSTES) की ओर से बी. फार्मेसी (शैक्षणिक सत्र 2023 - 2024) के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ओसीईटी) अब 24 से 28 जुलाई को आयोजित होगा। इस टेस्ट के लिए आवेदन (Application) की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अथवा बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट www.hstes.org.in पर विज़िट कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए www.techadmissionshry.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर किया जा सकता है। बी. फार्मेसी कोर्स से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से दी जानकारी के अनुसार छात्र आवेदन करते समय सटीक और संक्षिप्त में जानकारी दें व अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवा दें। ऐसा करने से छात्रों को काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। दाखिला लेने वाले सभी इच्छुक छात्रों का नाम, आरक्षण श्रेणी, आय एवं अन्य विवरण परिवार पहचान पत्र से सत्यापित किए जाएंगे। इस बारे में छात्रों से परिवार पहचान पत्र आईडी को अपडेट और प्रमाणित करवाने की सलाह दी गई है।


यह भी पढ़ें - Sirsa : पैसे लेने के बहाने मिस्त्री को बुलाया, पिस्तौल लगाकर गलत काम के लिए उकसाया


Tags

Next Story