नूपुर शर्मा की जी़भ काटने पर 2 करोड़ : हरियाणा के व्यक्ति ने वीडियो जारी कर किया ऐलान, विज ने लिया एक्शन

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश के कई प्रांतों में मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। राजस्थान के बाद अब हरियाणा के मेवात नूंह इलाके के एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी कर नूपुर शर्मा की जी़भ काट कर लाने वाले को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। पूरे मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अफसरों को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही इस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने और इस तरह के षड्यंत्र करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए धमकी देने वाले इस व्यक्ति ने कुछ देर तक वीडियो चलाने के बाद फेसबुक से अपना अकाउंट हटा दिया है लेकिन उसके हटाने के पहले लोगों ने इसका वीडियो कॉपी करके इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दिया है जिसके बाद में धीरे-धीरे मामला बढ़ता जा रहा है। आरोपित व्यक्ति के बारे में बताया गया है कि यह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।
ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे : अनिल विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश की शांति को जो लोग बिगाड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों को ये देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कुछ लोगों की बदजुबानी या गलत सोच की वजह से देश का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी और सरकार ने ऐसे सभी मामलों पर कार्यवाही भी की हैं क्योंकि हम देश में इस प्रकार का माहौल पैदा होने नहीं दे सकते। विज ने कहा कि ''कुछ लोगों की बदजुबानी या गलत सोच की वजह से देश का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा, इस मामले में जो भी सख्त से सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी, हम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS