Haryana Mausam Update : हरियाणा में मानसून पड़ा कमजोर, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना

Haryana Mausam Update : हरियाणा में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से कमजोर पड़ गया है। जिसकी वजह से उमसभरी गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है। सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी होने से आमजन को पसीने वाली गर्मी से रूबरू होना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ की माने तो आने वाले तीन-चार दिनों में लगातार तापमान (Temperature) में उछाल देखने को मिलेगा। जिससे सम्पूर्ण इलाके पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इसके पार पहुंचने की संभावना बन रही है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत में मानसून एक बार फिर सक्रिय्य हो सकता है, परंतु भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का क्रम जारी रह सकता है
मौसम विशेषज्ञ डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से आगे निकल जाएगा। जिसके बाद एक बार फिर से उष्ण आर्द्र गर्म पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से तापमान में उछाल, पछुआ आर्द्र गर्म हवाएं की वजह से आमजन को उमस भरी पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल पूर्वाेत्तर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में कमजोर दाब क्षेत्र अभी भी सक्रिय है। यह संलग्न चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। साथ ही साथ मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में स्थित है, जो समुद्र तल पर भटिंडा, जींद, मेरठ, पूर्वाेत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होते हुए बांग्लादेश, मिजोरम तक विस्तृत है। इन मौसमी प्रणालियों की वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर लगातार हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही है, जिससे तीन-चार दिन तक तापमान में बढ़ोतरी होगी।
एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
नौ अगस्त रात्रि को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब पर बनने व वर्तमान कमजोर लो प्रेशर एरिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच जाएगा। जिसकी वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मानसून की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी। जिसकी वजह से हरियाणा-एनसीआर दिल्ली में 10-12 अगस्त के दौरान उत्तरी पूर्वी व दक्षिणी 50 प्रतिशत हिस्सों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि शेष हरियाणा में सिमित स्थानों पर बिखराव वाली छिटपुट बारिश/बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, साथ उमस भरी पसीने वाली गर्मी भी अपने रंग दिखाएगी। इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर बादलवाही देखने को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS