Haryana Weather Update : हरियाणा में 30 जनवरी तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, सचेत रहें किसान, बारिश की सम्भावना

Haryana Weather Update : अब 28-29 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। ऐसे में किसानों को सचेत रहना चाहिए। किसान फसलों में पानी बिल्कुल भी न लगाएं। विक्षोभ का असर खत्म होने के अगले तीन-चार दिन बाद में मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा यानि गर्मी बढ़ने लगेगी, जिससे सर्दी से छुटकारा मिलेगा। हालांकि बीच-बीच में जब भी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, तब गर्मी कुछ होगी। इस दौरान अगर ज्यादा बरसात हुई, तो दो-चार दिन के लिए ठंड भी होगी, लेकिन अब तय मानें कि कड़ाके की सर्दी का दौर अब बीत गया है। हालांकि इस बार जनवरी में ज्यादा सर्दी के दिनों की संख्या ज्यादा रही है।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 30 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में 26 व 27 जनवरी को मौसम खुश्क तथा कहीं-कहीं अलसुबह धुंध आने की संभावना बनी हुई है, परंतु उत्तरी हरियाणा के एक दो स्थानों पर छिट-पुट बूंदा-बांदी भी संभावित है। एक ओर पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी से राज्य में सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 28 जनवरी देर रात्रि से 30 जनवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज, चमक के साथ कहीं बूंदा-बांदी तथा कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है। - डॉ. मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS