Haryana Mausam Update: हरियाणा में 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, कल बारिश की सम्भावना

Haryana Mausam Update: हरियाणा में 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, कल बारिश की सम्भावना
X
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में कल 24 जनवरी व 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना है और 26 व 27 जनवरी को भी बादलवाई रहने तथा उत्तरी हरियाणा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की भी संभावना है।

Weather Update: हरियाणा में मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। दो दिन से सबुह के समय घना कोहरा वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है, तो दिन के समय तेज धूप खिलने के बाद आसमान में बादल छा जाते हैं। सोमवार शाम को एक बार फिर आसमान में घने बादल छाने से बरसात के आसार नजर आने लगे। रात का तापमान गिरने से ठंड अपना काम करती है, जबकि दिन का तापमान बढ़ने से मौसम गर्म हो जाता है। मौसम विभाग मंगलवार को बरसात की संभावना पहले ही जता चुका है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर कमी दर्ज की जा सकती है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को लाइटें जलाकर एक-दूसरे के पीछे चलना पड़ा। कुछ ट्रेनों के भी देरी से चलने की सूचना है। वहीं, राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

किसानों को निराश कर रहे बदरा

इस समय रबी की फसलों के लिए बरसात काफी उपयोगी साबित हो सकती है। आसमान में बादल छाते ही किसानों को बरसात की उम्मीद नजर आने लगती है। आसमान साफ होने के बाद उन्हें निराश होना पड़ता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय अच्छी बरसात सरसों और गेहूं की फसलों के लिए जरूरी है, लेकिन बरसात के साथ होने वाली ओलावृष्टि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। इस मौसम में होने वाली बरसात अक्सर ओलावृष्टि साथ लाती है, जो किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम करती है।

पश्चिमी विक्षोभ आने की भी संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में कल 24 जनवरी व 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना है और 26 व 27 जनवरी को भी बादलवाई रहने तथा उत्तरी हरियाणा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की भी संभावना है। परंतु इसके बाद एक ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की भी संभावना बन रही है, जिसका प्रभाव राज्य में 28 व 29 जनवरी को गरज चमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट परंतु रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है। - डॉ. मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार

Tags

Next Story