Haryana Mausam Update : हवाओं का रुख बदला, हरियाणा में बारिश की संभावना, जानें- मौसम का हाल

Haryana Mausam Update : हवाओं का रुख बदला, हरियाणा में बारिश की संभावना, जानें- मौसम का हाल
X
7 अक्टूबर शुक्रवार से लेकर बुधवार तक प्रदेश में बरसाती बादल छाए रहेंगे। इस दौरान राज्य में कहीं तेज तो कहीं हलकी बूंदाबांदी होगी

Haryana Weather Update : हरियाणा एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का आसार जताया है। बुधवार-वीरवार की रात से हवा का रूख पश्चिमी से बदलकर पूर्व की तरफ हो गया।

मौसम विभाग द्वारा बरसात होने को लेकर गत दिनों जो पूर्वानुमान जारी किया गया था, अब शनै:शनै: उसकी आशंका बनने लगी है। इतना नहीं अगले पांच-छह दिन तक बरसात होने की जानकारी मौसम विभाग दे रहा है। अगर तेज हवाओं के साथ वर्षा होती है तो खरीफ का काफी नुकसान होगा। क्योंकि फसलों में फिलहाल तक गत 21-24 सितंबर तक हुई बरसात से जलभराव है। पानी इतना ज्यादा है कि बारिश रूकने के दस-बारह दिन बाद भी ड्रेनों के जलस्तर में मामूली से कमी हुई है। और अब फिर बारिश होगी तो रबी की बिजाई पर भी किंतु-परंतु लग जाएंगे।

7 अक्टूबर शुक्रवार से लेकर बुधवार तक प्रदेश में बरसाती बादल छाए रहेंगे। इस दौरान राज्य में कहीं तेज तो कहीं हलकी बूंदाबांदी होगी। जिससे शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29, शनिवार को 26-22,रविवार को 26-23, सोमवार को 27-23, मंगलवार को 28-22 और बुधवार को अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। चूंकि अब राज्य मानूसन विदा हो चुका है। अब जो आगामी पांच-छह दिन तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा,यह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से है। ऐसे बारिश होने की पूरी संभावना है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किए जाते हैं, उनकी स्टीकता 90 प्रतिशत भी अधिक होती है। जबकि मानसून के दौरान यह स्टीकता 60-70 प्रतिशत होती है।

Tags

Next Story