हरियाणा में नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होंगे Election

हरियाणा में नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होंगे Election
X
हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि 28 मार्च तक सभी तरह की आपत्ति लेने और उनका समाधान करने, अपील सुनने आदि औपचारिकताएं संबंधित जिलों में पूरी होने के बाद में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा में नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में चुनाव कराने का वक्त नजदीक आ गया है। फिलहाल राज्य में 48 निकायों में चुनाव होगा, इसकी प्रक्रिया तेजी से जारी है। 28 मार्च तक सभी तरह की आपत्ति लेने और उनका समाधान करने, अपील सुनने आदि औपचारिकताएं संबंधित जिलों में पूरी होने के बाद में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया जाएगा। इस संबंध में हरियाणा चुनाव आयोग चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव अप्रैल के अंत में संभव होगा, अभी हम तारीख की घोषणा नहीं कर रहे हैं। बुधवार को हरियाणा चुनाव आयोग पंचकूला में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में 51 निकायों में चुनाव होने थे लेकिन तीन निकायों में अभी कामकाज लंबित होने के कारण पहले चरण में हम 48 नगर निकायों में पहले चरण में चुनाव कराने की तैयारी में हैं, इसकी अनुशंसा भी सरकार की ओर से मिल गई है।

आयुक्त ने बताया कि सूबे में 11 नगर निगम और 22 नगर परिषदें जबकि 60 नगर पालिकाएं हैं। फिलहाल 51 निकायों में चुनाव होा था लेकिन तीन निकायों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया वार्डबंदी आदि पूरी नहीं हो सकी है। इसमें थानेसर, कालावाली और सिसाय शामिल हैं। जिसमें कहीं वार्डबंदी तो कहीं अन्य प्रक्रिया को लेकर अभी काम बाकी है, इसलिए इन तीनों में दूसरे चरण में चुनाव होगा। आयुक्त ने बताया कि 28 मार्च तक 48 में कामकाज पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद 25 दिनों का वक्त आयोग को चाहिए, इसलिए तारीख का एलान बाद में किया जाएगा। लेकिन चुनाव अप्रैल के अंत में ही होगा। उन्होंने फिलहाल कोई भी तारीख बताने से इनकार किया है।

कहां पर कौन-कौन सी सीटें रहेंगी रिजर्व, ये यूएलबी करेगा फैसला

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि 48 नगर परिषदों व नगर पालिकाओ ंमें कौन-कौन से वार्ड आरक्षित रहेंगे और कहां सामान्य यह सारा का सारा कामकाज यूएलबी हरियाणा अरबन लोकल बाडी का है। वहां से जो भी वार्ड आरक्षित कर दिए जाएंगे उसके हिसाब से चुनाव करा दिया जाएगा।

ईवीएम से होगा निकायों का चुनाव

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि निकायों का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। हमने इसके लिए ईवीएम मशीनों की व्यवस्था कर ली है। छह हजार से ज्यादा मशीनें हमारे पास में हैं, इसके अलावा जो भी जरूरत होगी कोई दिक्कत नहीं है। पूरी चुनाव पारदर्शी और बढ़िया माहौल में इसके लिए हमने सभी जिलों में दौरे, कुछ स्थानों पर वीसी के जरिये बातचीत व आयोग की ओऱ से अफसरों कर्मियों की टीमों ने जाकर जिलों व निकायों में अधिकारियों के साथ में होमवर्क पूरा कर लिया है।

कोविड के नियमों का रखा जाएगा ध्यान

कोविड19 का खतरा भले ही टल गया हो लेकिन इसके नियमों और सावधानी का ध्यान रखा जाएगा। अभी भी ओमिक्रोन का खतरा टला नहीं है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी बातों का ख्याल रखा जाए, इस बारे में सभी निकायों को सचेत कर दिया गाय है। खर्च को लेकर आयुक्त का कहना है कि फिलहाल निकाय चुनावों में निर्धारित पुरानी सीमा ही है, लेकिन इसको बढ़ाने पर हम विचार कर रहे हैं। जैसे ही तारीखों का एलान करेंगे, वैसे ही इसके बारे में अवगत करा दिया जाएगा।

ज्यादा मतदान के लिए कर रहे प्रयास

राज्य निकायों के चुनाव हों अथवा पंचायती या कोई ओर इस दिशा में देश के चुनाव आयोग की ओर से लगातार दिशा निर्देश जागरूकता के लिए अभियान चलाए जाते हैं। हमारा प्रयास होगा निकाय चुनावों में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो लोगों में मीडिया और बाकी माध्यमों से प्रचार की मुहिम को तेज किया जाए। फिलहाल पांच जनवरी 2022 की वोटर लिस्ट के हिसाब से चुनाव कराए जाएंगे। 28 मार्च तक रोल रिविजन की प्रक्रिया चलनी है, इसमें अगर देरी हुई तो चुनाव में देरी होगी।

Tags

Next Story