राजकीय अग्रसेन कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेगा पीएम श्री स्कूल का दर्जा

राजकीय अग्रसेन कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेगा पीएम श्री स्कूल का दर्जा
X
निदेशालय की और से पत्र भी जारी किया जा चुका है। नई योजना के तहत पीएम श्री स्कूल बनने वाले इस स्कूल पर लाखों रुपये खर्च कर इसकी तस्वीर बदली जाएगी। इसके भवन के सुधार के साथ अतिरिक्त संसाधन और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

रोहतक (सांपला)। केंद्र सरकार द्वारा देश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने हाल में नई शिक्षा निति लागू की है। इसमें आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। सरकार ने पूरे देश में इस शिक्षा नीति को लागू करने की योजना बना ली है।

पीएम श्री योजना (PM SHRI Yojana) के तहत सांपला ब्लॉक में केवल एक स्कूल चुना गया है।इस स्कूल का स्तर अब निजी स्कूलों से बेहतर होगा। विद्यार्थियों को भी आधुनितक सुविधाओं के साथ शिक्षा मिलेगी। कस्बे के राजकीय अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का चयन कर लिया गया है। निदेशालय की और से पत्र भी जारी किया जा चुका है। नई योजना के तहत पीएम श्री स्कूल बनने वाले इस स्कूल पर लाखों रुपये खर्च कर इसकी तस्वीर बदली जाएगी। इसके भवन के सुधार के साथ अतिरिक्त संसाधन और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि पीएम श्री योजना को लागू करने का मुख्य मकसद देश के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा को सुधारना है। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत केवल सरकारी स्कूलों को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत अपग्रेड होने वाले सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।अब कस्बे के अलावा गांव की बेटियां भी अब आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी।

मातृभाषा के अलावा अन्य भाषाएं भी होंगी

प्रदेश सरकार की ओर से कई सरकारी स्कूलों को संस्कति मॉडल स्कूल में बदलकर सीबीएसई की मान्यता दिलाई गई थी। साथ में इनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई गई थी। पीएम श्री स्कूल का बोर्ड नहीं बदला जाएगा, बल्कि हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में भी पढ़ाई होगी। विद्यार्थी जिस माध्यम से चाहेंगे उसमें पढ़ाई कर सकेंगे। बताया गया है कि स्कूल को सात मानक पूरे करने होंगे। इसके अलावा इसमें प्राचार्य सुमन हुड्डा, नगरपालिका चेयरपर्सन पूजा रानी और एसएमसी मेंबर की तरफ से भी ऑनलाइन सहमति पत्र भेजना होगा।

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में सहायक

सरकार की ये नई शिक्षा नीति बेटियों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में सहायक साबित होगी। सरकार द्वारा लागू किए गए मानक पूरे किए जा रहे हैं। उम्मीद है हम पीएम श्री स्कूल का दर्जा पाने में सफल होंगें। छात्राओं को हिंदी व अंग्रेजी भाषा के अलावा अन्य भाषाएं सिखने का मौका मिलेगा और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। -सुनम हुड्डा, प्राचार्य सांपला

छात्रों को मिलेगा लाभ

पीएम श्री स्कूल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर खोले जाएंगे। जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की प्रयोगशाला होंगी। -जितेंद्र खत्री, खंड शिक्षा अधिकारी सांपला।

Tags

Next Story