Haryana : ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रही लाइब्रेरी, 21 जगह और बनेंगे पुस्तकालय

Haryana : ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रही लाइब्रेरी, 21 जगह और बनेंगे पुस्तकालय
X
इस मुहिम के साथ-साथ में अब सांस्कृतिक केंद्रों को मजबूत करने और साहित्य व कला के बारे में नई पीढ़ी को जगाने की मुहिम भी चलाने की तैयारी है। अभी तक बिजली निगमों उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 10 और सिरसा में लाइब्रेरी स्थापित की गई है।

योगेंद्र शर्मा/चंडीगढ़। प्रदेश के ग्रामीण एरिया में लाइब्रेरी के जरिये गरीब मेधावी बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने की मुहिम चला रहे बिजली निगम (Bijli Nigam) अभी तक 11 लाइब्रेरी (Library) स्थापित कर चुका है। जाे राज्यभर में 21 स्थानों पर बनाने का फिलहाल लक्ष्य रखा गया।

इस मुहिम के साथ-साथ में अब सांस्कृतिक केंद्रों को मजबूत करने और साहित्य व कला के बारे में नई पीढ़ी को जगाने की मुहिम भी चलाने की तैयारी है। अभी तक बिजली निगमों उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 10 और सिरसा में लाइब्रेरी स्थापित की गई है। खास बात यह है कि इनको सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक संचालित किया जाता है। पंचायत की ओर से प्रदान किए गए भवन के अंदर सीसीटीवी और कंप्यूटर नेट आदि से सुसज्जित इनमें बच्चों के पढ़ने के लिए ज्ञानवृद्धक किताबें रखी गई हैं, यहां पर कंप्यूटर और नेट का दुरुपयोग नहीं हो, इसके लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।

सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी देंगे पैसा : हरियाणा बिजली वितरण निगमों की ओर से आने वाले वक्त में पहले से स्थापित सांस्कृतिक केंद्रों पर जहां गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को हरियाणी संस्कृति और बाकी राज्यों के बारे में बताने की दृष्टि से कईं कदम उठाए जाएंगे। इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने औऱ पुराने केंद्रों पर एक बार फिर से रौनक लाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।

खास बात यह है कि इन कार्यों के लिए भी अब निगमों की ओर से सीएसआर फंड अर्थात कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड का प्रयोग किया जाएगा। लाइब्रेरी में भी इसी फंड का उपयोग किया गया है। कुल मिलाकर सामाजिक कार्यों व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी राज्य के विभिन्न केंद्रों पर गतिविधियां कराई जाएंगे साथ ही पुराने और नए कलाकारों को सम्मानित करने, प्रोत्साहित करने की खास मुहिम चलेगी। इस दिशा में बिजली निगमों के चेयरमैन आला अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं।

ग्रामीणों की कमेटी बनाकर सौंपी कमान

हरियाणा बिजली निगमों यूटिलिटी के चेयरमैन पीके दास ने ग्रामीण इलाकों के बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए इनकी स्थापना कराई है। इन केंद्रों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसकी मानीटरिंग के लिए ग्रामीणों की कमेटी गठित की गई है। सीसीटीवी भी मानीटरिंग के लिए ही स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Sonipat में दो पक्षों में झगड़ा : पिता-पुत्र को पीट-पीटकर किया घायल, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Tags

Next Story