पंचकूला में दिनदहाड़े घरों में चोरी करने वाला गिरोह बना सिर दर्द, घरों से कीमती सामान उठाने की घटना

हरिभूमि न्यूज, पंचकूला: पंचकूला में इन दिनों दिनदहाड़े घरों से कीमती सामान चुराने वाला एक गिरोह सक्रिय है। नौकरी पेशा अफसरों, कर्मचारियों के साथ साथ बाकी लोगों का सिरदर्द बना गिरोह घरों के अंदर से इनवर्टर, बैटरी, पानी की टोंटी के साथ साथ तमाम सामान चोरी कर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। मजेदार बात यह है कि विभिन्न सेक्टर में कई कई घटनाएं होने और सीसीटीवी फुटेज मिल जाने के बाद भी सक्रिय गिरोह पकड़ से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 10 में गत दिवस 1179 मकान नंबर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) शिक्षक और उनकी पत्नी शिक्षिका के यहां से दिनदहाड़े चोर इन्वर्टर, बैटरी, एलईडी बल्ब और एसी तांबे का तार, घर का कीमती सामान चुरा ले गए। इतना ही नहीं सेक्टर 10 में इसी प्रकार की घटनाएं कई घरों में घट चुकी हैं। संजीव कुमार के घर के पास से ही तीन चार रोज पहले भी इसी प्रकार के घटनाक्रम में युवक सामान लेकर फरार हो गया था। लेकिन उसकी हरकते कैमरे में कैद हैं। लोग लगातार सेक्टर 10 पुलिस चौकी में शिकायतें कर रहे हैं लेकिन इस गिरोह के सदस्य अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं।
सेक्टर 6 सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) के पास विभिन्न बूथों में ताले तोड़कर चोरी हो चुकी है। दुकानदार परेशान है, आए दिन हो रही चोरियों के कारण आर्थिक मार बर्दाश्त कर रहे हैं। सेक्टर 20 के साथ साथ 12A और मनसा देवी कांप्लेक्स के कई सेक्टरों में आए दिन चोरी चकारी की घटनाएं लोगों का सिरदर्द बन गई है।
विधायक व गृह मंत्री को भी बताया
पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पंचकूला के विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (Gyan Chandgupta) के साथ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) दोनों नेताओं को अवगत कराया है।
बाइक पर सवार चोर दिखे कैमरे में
विभिन्न सेक्टरों में दिनदहाड़े कीमती सामान चोरी करने वाले कुछ युवा बाइक का इस्तेमाल कर रहे है। जो बाइक के पीछे प्लास्टिक की बाल्टी नंबर छुपाने के लिए टांगे रखते है लोग गाड़ी वाश करने वाले लड़के समझते है। यह मिनटों में लोगों के घरों के अंदर घुस जाते है। शहर के विभिन्न वार्डों में रेकी करने वाले यह गिरोह नौकरी पेशा लोगों के निकलते ही घर के अंदर घुसकर सामान समेट लेते है।
Also Read: यमुनानगर : लकड़ी बेचने के नाम पर आढ़ती से हड़पे दस लाख 68 हजार आठ सौ रुपये
क्राइम ब्रांच को सौंपा मामला
चोर गिरोह के सक्रिय होने और आए दिन इस तरह की वारदात को लेकर परेशान पुलिस अफसरों ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को उक्त मामले में ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। टीम चोर गिरोह के इन युवाओं की तलाश में सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ अन्य कई साक्ष्य एकत्र कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS