गतिविधि आधारित शिक्षा में पारंगत किए जाएंगे शिक्षक, प्रत्येक खंड में लगेंगे शिक्षकों के प्रशिक्षक शिविर

गतिविधि आधारित शिक्षा में पारंगत किए जाएंगे शिक्षक, प्रत्येक खंड में लगेंगे शिक्षकों के प्रशिक्षक शिविर
X
शिविरों में शिक्षकों को यह जानकारी दी जाएगी कि बच्चों को खेल-खेल में किस तरह से शिक्षा दे। ताकि बच्चों को रटा- फिकेशन से बचाया जा सके। जिसके लिए विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

भिवानी। शिक्षा विभाग बच्चों को रटा-फिकेशन से बचाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा दिलाने जा रहा है। बच्चों को शिक्षा दिलाने से पहले शिक्षकों को उक्त शिक्षा पद्धति में पारंगत किया जाएगा। इसी योजना को सिरे चढाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्राइमरी शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षा दिलाने के लिए दो दिवसीय शिविर लगवाएगा। शिविरों में शिक्षकों को यह जानकारी दी जाएगी कि बच्चों को खेल-खेल में किस तरह से शिक्षा दे। ताकि बच्चों को रटा- फिकेशन से बचाया जा सके। जिसके लिए विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग फाउंडेशन लरनिंग एंड न्यूमेरिकल(एफएलएन) के तहत बच्चों को गणित व अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिविर में शिक्षकों को यह बताया जाएगा कि वे बच्चों को खेल.खेल में गणित विषय के सवाल निकालने के बारे में जानकारी दे। इनके अलावा शिक्षकों को यह भी बताया जाएगा कि वे बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी दे। मसलन दुकान से कितने पैसे का सामान लिया और कितने वापस दिए आदि शामिल है। चूंकि प्राइमरी क्लास के बच्चों को ही व्यवहारिक ज्ञान देने की जरूरत होती है। इस दौरान उनको जोड़ घटा व गुणा आदि के सवालों तथा पहाड़ों की रटा-फिकेशन की बजाए उनको समझ व उदाहरण देकर समझाए। ताकि उनको गणित के फार्मूले जल्दी से समझ में आ जाए। खासकर गिनती व पहाड़ों में रटा-फिकेशन नहीं होनी चाहिए। चूंकि गणित विषय का मूल आधार गिनती व पहाड़े ही होते है। अगर इन्हीं में बच्चा रटा-फिकेशन करने लगे तो उसकी भविष्य की नींव कमजोर होगी। वह समझकर सवाल निकालने की बजाए रटा-फिकेशन से ही काम चलाएगा। दो दिवसीय लगने वाले शिक्षकों के शिविर में इसी तरह की जानकारी दी जाएंगी। इनके अलावा शिविर में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान दिलाने पर जो रहेगा। शिक्षा विभाग बच्चों को खेल.खेल में ही शिक्षा देने की योजना है। ताकि प्राइमरी क्लास के बच्चों पर शिक्षा का ज्यादा बोझ न पड़ पाए।

एक बैच में 40 टीचरों को किया जाएगा शामिल

शिक्षा विभाग के इस तरह के शिविर के एक बैच में 40 टीचरों को शामिल किया जाएगा। भिवानी खंड में दो जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। चूंकि भिवानी खंड में जेबीटी टीचरों की संख्या सबसे ज्यादा है। बाकी खंडों में एक-एक जगह पर शिविर लगाए जाएंगे।शिविरों में शिक्षकों की संख्या 40 ही होगी। दो दिन तक चलने वाले शिविरों में टीचरों को इसी तरह की जानकारी से अपडेट किया जाएगा।

Tags

Next Story