युवक ने कॉल करने के मांगा मोबाइल, फिर चकमा देकर हुआ फरार, 41 हजार रुपये भी निकाले

युवक ने कॉल करने के मांगा मोबाइल, फिर चकमा देकर हुआ फरार, 41 हजार रुपये भी निकाले
X
हरिभूमि न्यूज, सोनीपत: हरियाणा के प्याऊ मनियारी के पास खेल देखने के लिए रुके निजी कंपनी के अधिकारी से कॉल करने को मोबाइल मांग कर युवक चकमा देकर भाग निकला है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

हरिभूमि न्यूज, सोनीपत : प्याऊ मनियारी के पास खेल देखने के लिए रुके निजी कंपनी (Stay Private Company) के अधिकारी से कॉल करने को मोबाइल मांग कर युवक चकमा देकर भाग निकला है। इतना ही नहीं उसने उनके खाते से 41 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिए और पीड़ित ने शक के आधार पर एटीएम बूथ पर जाकर डेबिट कार्ड से खाता चेक किया तो चार बार में उनके खाते से 41 हजार रुपये दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का पता लगा। उन्होंने अपने खाते को बंद करा दिया। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली स्थित सुभाष नगर (Subhash Nagar) के शांति विहार में मढ़ीनाथ मंदिर के पास रहने वाले यतेंद्र देव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह गांव नाथूपुर में स्थित निजी कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर हैं। वह अब दिल्ली के नरेला में रामदेव चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। वह शाम को कंपनी से अपने मकान पर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्याऊ मनियारी के पास में अपनी गाड़ी रोक ली और वहां पर खड़े होकर चाय पीने लगे। वहां पर एक बाजीगर खेल दिखा रहा था। वह भी उसका खेल देखने लगे।

Also Read: CRSU के प्रोफेसर से मांगी पांच लाख की चौथ, राशि न देने पर दी जान से मारने की धमकी

इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और जरूरी बात करने का झांसा देकर उनका मोबाइल ले लिया। उसने मोबाइल का पासवर्ड भी पूछ लिया। वह उनके बराबर में ही खड़ा होकर नंबर मिलाने लगा और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से निकल भागा। इस दौरान उनका ध्यान खेल दिखा रहे व्यक्ति पर था। बाद में जब युवक को देखा तो वह गायब मिला। यतेंद्र देव ने युवक को तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। उन्होंने एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। वह अपने मकान पर पहुंचे और डेबिट कार्ड लेकर बूथ पर गए। उन्होंने बूथ पर जाकर अपने खाते का बैलेंस चेक किया। वहां पर पता चला कि उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन की जा रही थी। उनके खाते से 30 हजार, एक हजार, 4500 और 5500 रुपये की चार ट्रांजेक्शन की जा चुकी थी। उन्होंने अपने बैंक में कॉल कर खाते को ब्लॉक करा दिया। उनके खाते से 41 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर किए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच करेगी।

Tags

Next Story