Haryana : अब सीआरआईडी करेगा विवाह पंजीकरण, ज्यादा काम के बोझ वाले विभागों को मिलेगी मैनपावर

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्री सूमह की अहम बैठक ( Haryana Cabinet Meeting ) में धनतेरस के दिन मंत्रीमंडल ने कईं अहम फैसले लिए हैं। इसमें फैसला लिया गया है कि आने वाले वक्त में विवाह पंजीकरण का काम सीआरआईडी ( नागरिक संसाधन विभाग ) करेगा, इसके अलावा मंत्री समूह ने ज्यादा काम के बोझ वाले विभागों को मैनपावर देने का फैसला लिया है, जिन विभागों में अतिरिक्त मैनपावर होगी, उनको काम वाले विभागों में भेजने का काम होगा। साथ ही राज्य के अंदर विभिन्न बोर्डों, निगमों, पंचायत राज संस्थाओं की जमीनों के रेट को लेकर एक ठोस पॉलिसी के तहत काम होगा। राज्यभर में खनन से संबंधित कानूनी पचड़ों के लिए सैटलमेंट स्कीम भी तैयार कर ली गई है। जिसमें पुराने विवादों का समाधान करने की पहल राज्य सरकार द्वारा की गई है।
राज्य में निगम बोर्डों, पंचायती राज के तहत आने वाली जमीनों के दामों को लेकर बना असमंजस खत्म कर दिय़ा गया है। अब इसके लिए एक नीति और सैट फार्मूला तैयार कर लिया गया है। इसी तरह से विवाह पंजीकरण का काम नागरिक संसाधान विभाग करेगा, पहले यह पंजीकरण का काम नगर निकायों में हुआ करते थे। इसके अलावा केबिनेट की बैठक में दी एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट को तर्कसंगत बनाने की स्वीकृति दी गई है। जिसको लेकर सीएम और डिप्टी सीएम द्वारा काफी समय से प्रयास किया जा रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS