हरियाणा : खेदड़ थर्मल प्लांट की रेलवे लाइन उखाड़ी, SJF ने ली जिम्मेदारी, गुरपतवंत पन्नू की धमकी- पूरे देश में कर देंगे अंधेरा

हरियाणा : खेदड़ थर्मल प्लांट की रेलवे लाइन उखाड़ी, SJF ने ली जिम्मेदारी, गुरपतवंत पन्नू की धमकी- पूरे देश में कर देंगे अंधेरा
X
पन्नू ने धमकी दी है कि यह तो शुरूआत है, अब भारत के सभी थर्मल पावर प्लांट की कोयला सप्लाई बाधित कर दी जाएगी।

हिसार। पंजाब में खालिस्तान की मांग करने वाले अंतराष्ट्रीय संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 15 अगस्त को देशभर में सभी थर्मल प्लांटों का कोयला बंद कर देश को अंधेरे में करने की धमकी दी है। एसएफजे ने कहा है कि खेदड़ थर्मल को कोयला सप्लाई करने वाली रेलवे पटरी के 64 क्लिप निकाले जाने में उसी का संगठन जिम्मेदार है।

एसएफजे के कुख्यात गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बाकायदा सोशल मीडिया पर दो मिनट 40 सेकेंड का विडियो जारी कर कहा कि अभी तो खेदड़ प्लांट के कोयला रोकने की कोशिश की गई है। आगामी 15 अगस्त को इसी तरह देश में स्थित तमाम थर्मल प्लांटों को बंद कर देश को अंधेरे में कर देंगे। जारी विडियो में कहा गया कि एसएफजे भारत विरोधी नहीं है और हिंसा के भी खिलाफ है। हालांकि उनका संगठन सिख और पंजाबियों के साथ भेदभाव किए जाने के भारतीय सिस्टम के खिलाफ हैं।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

खेदड़ थर्मल में कोयला के डिब्बों वाली रेल पटरी के 64 क्लिप निकाले जाने की घटना के बाद पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह, एएसपी पूजा वशिष्ठ, डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी सीआईडी अजय कुमार शर्मा तथा थर्मल के चीफ इंजीनीयर जयप्रकाश धीमान मौके पर पहुंचे। इस बीच रेलवे के आला अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया। पुलिस को मौके पर थर्मल प्लांट के अंदर जाने वाले दोनों रेलवे ट्रैक से 64 क्लिप खुले पाए। जांच करने पर पाया गया कि 44 क्लिप मौके पर ही पड़े मिले जबकि 20 क्लिप गायब थे। जिन्हें आनन फानन में अधिकारियों मौके पर ही दुरुस्त करवाया गया। गौरतलब है कि इसी पटरी से कोयला लेकर गाड़ी खेदड़ पावर प्लांट के अंदर जाती है।

रेल लाइन के संतुलन बनाने में लगाए जाते हैं क्लिप्स

रेलवे लाइन में लगी क्लिप लाइन के दोनों तरफ से स्लिपर के साथ लॉकिंग का कार्य करती हैं ताकि लाइन का संतुलन बना रहे। शनिवार सुबह जैसे ही इन क्लिप्स के निकले होने की सूचना मिली तो कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखकर हैरान हो गये कि रेलवे ट्रैक से करीबन 64 क्लिप निकले हुए थे। रेल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों तथा थर्मल प्लांट के अधिकारियों को दी। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पटरी से हटाई गई क्लिप के स्थान पर अन्य क्लिप्स मंगवाकर उन्हें लगवाया।

आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह वीडियो किया है जारी

रेलवे लाइन के लगभग 64 लाॅक तोड़े मिले

खेदड़ पावर प्लांट के रेलवे ट्रैक के लाक उखाड़ने का सीधा सीधा अर्थ प्लांट के कामकाज को प्रभावित करने का है। जिसके बाद में सिख फार जस्टिस की ओऱ से वीडियो और आडियो मैसेज भेजे जा रहे हैं। बरवाला में राजीव गांधी धर्मल प्लांट में कोयले की आपूर्ति को रोकने के लिए यह साजिश रची गई थी। रेलवे लाइन के लगभग 64 लाॅक तोड़े मिलेे, इसकी सूचना पाकर जब रेलवे की टीमों ने निरीक्षण किया औऱ देखा, तो वहां से इनके लाक गायब थे। जिसके तुरंत बाद में इसकी सूचना रेल कर्मियों ने अपने विभाग के इंजीनियर्स को दी गई। सूचना के बाद में एसई, एक्सईएन ने भी मौका स्थल को देखा। बाद में इसको लेकर स्थानीय पुलिस अफसरों को भी बुलाकर इसकी जानकारी दी गई। एसपी ने भी मौके पर दौरा किया और लाक तोड़ने वाली लाइनों पर दौरा किया गया है। उनके साथ में पुलिस के अन्य अफसर भी निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। कुल मिलाकर पूरे घटनाक्रम के बाद में पुलिस और खुफिया एजेसिंया अलर्ट हो गई हैं।



Tags

Next Story