Haryana : अब सरस्वती बोर्ड संभालेगा आरसीसी पैरलल ड्रेन के रखरखाव का जिम्मा

Haryana : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के साथ-साथ तैयार की गई आरसीसी पैरलल ड्रेन (RCC Parallel Drain) के रखरखाव का जिम्मा अब हरियाणा सरस्वती बोर्ड को देने के निर्देश दिए है। अब तक इसकी जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास थी।
सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने बताया कि मुख्यमंत्री, जो हरियाणा सरस्वती बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कुरुक्षेत्र में आरसीसी पैरलल ड्रेन की देखरेख का जिम्मा सरस्वती बोर्ड को दे दिया है। यह ड्रेन खेडी-मारकण्डा से लेकर कुरुक्षेत्र शहर के मध्य से होते हुए नरकातारी एस.टी.पी. तक चलती है। इसकी कुल लम्बाई लगभग 18 कि.मी. है तथा इसकी क्षमता 70-80 क्यूसिक पानी की है।
उन्होंने बताया कि वे इस ड्रेन के रखरखाव के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयासरत थे। इस ड्रेन के अधिकार बोर्ड के पास आने से बरसात के दिनों में बाढ़ के पानी की इस ड्रेन के माध्यम से भी निकासी की जा सकती है। सरस्वती बोर्ड की कोशिश रहेगी कि इसमें गन्दा पानी न जाए। ड्रेन को उपर से भी कवर किया जाएगा, ताकि बाहर की गंदगी इसमें न जाए।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : सिर में ईंट मारकर आटो चालक की निर्मम हत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS