Haryana Open School Result 2023 : 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा फरवरी-मार्च की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस का परीक्षा परिणाम (Test Result) घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी तथा सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 19.73 फीसदी रहा। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 21.65 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 37.67 फीसदी रहा। सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 10,387 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,803 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 8,584 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 6,252 छात्र बैठे थे, जिनमें से 1,097 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.55 रही, जबकि 4,134 प्रविष्ठ छात्राओं में से 706 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 17.08 रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 20.01 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 12.17 रही है। सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) की परीक्षा में 24,617 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,856 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 19,761 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 19.73 रही है। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 20,324 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,400 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15,924 परीक्षार्थियों की रि- अपीयर आई। इस परीक्षा में 12,408 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2,289 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 18.45 रही, जबकि 7,916 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2,111 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 26.67 रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 21.60 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 21.74 रही है। सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) की परीक्षा में 8,257 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,110 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 5,147 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 37.67 रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS