Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण में 69.1 प्रतिशत वोटिंग, पहले चरण से कम रहा मतदान, देखें जिलेवार आंकड़े

Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण में 69.1 प्रतिशत वोटिंग, पहले चरण से कम रहा मतदान,  देखें जिलेवार आंकड़े
X
हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 9 जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ।

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के लिए दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 9 जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ। मतदाताओं का वोट ईवीएम में बंद हो गया है। अब प्रदेश में तीनों चरण के पंचायती राज संस्थाओं के मतदान संपन्न होने के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजें 27 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए इन 9 जिलों में पंच व सरपंच पद का मतदान 12 नवंबर को होगा। इनके नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने पर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस दूसरे चरण में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं। सायं 7.30 बजे तक 33 लाख 44 हजार 672 मतदाताओं ने मतदान किया, जो इन नौ ज़िलों के कुल मतदाताओं का 69.1 प्रतिशत है। कुछ मतदान केंद्रों पर 7.30 बजे भी मतदाता वोट डालने के लिए कतार में लगे हुए देखे गए। पहले चरण में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान में 70.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

धनपत सिंह ने बताया कि सभी 9 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने तत्काल उन मशीनों को बदलकर मतदान पूरा करवाया। श्री धनपत सिंह ने कहा कि जहां-जहां मतदान खत्म हो गया है, वहां-वहां पोलिंग स्टॉफ ने ईवीएम को जमा करवा दिया है। सभी ईवीएम को स्ट्रॉगरूम में रखा जाएगा। मतदान में लगे पोलिंग स्टॉफ, पुलिस कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों ने अपने कार्य को बखूबी निभाया। सभी बधाई के पात्र हैं।

जिलेवार यह रहा मतदान प्रतिशत

1. अम्बाला – 68.7 प्रतिशत

2. चरखी दादरी – 70.3 प्रतिशत

3. गुरुग्राम – 75.3 प्रतिशत

4. करनाल – 70.2 प्रतिशत

5. कुरुक्षेत्र – 71.9 प्रतिशत

6. रेवाड़ी – 72.2 प्रतिशत

7. रोहतक – 65.7 प्रतिशत

8. सिरसा – 73 प्रतिशत

9. सोनीपत – 60.2 प्रतिशत

Tags

Next Story