Haryana Panchayat Election : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान, 6019 पोलिंग बूथों पर हो रही वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Haryana Panchayat Election : पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान, 6019 पोलिंग बूथों पर हो रही वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
X
प्रदेश के 9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति सदस्यों व 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।

हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Haryana) के पहले चरण का मतदान रविवार को सुबह से शुरू हो गया है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश के 9 जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति सदस्यों व 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को इनके मतों की गणना करके सभी नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। पहले चरण के मतदान में 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इन 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 1278 पंचायत समिति सदस्यों व 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा।


Tags

Next Story