Haryana Panchayat Election : हरियाणा में सितंबर में होंगे पंचायत चुनाव, राज्यपाल ने दी अनुमति, नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़। हरियाणा में अब पंचायत चुनाव कराने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इस संबंध में राज्यपाल हरियाणा से अनुमति मिलने के साथ ही नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। पंचायतों का चुनाव 30 सितंबर से पहले पहले कराना होगा। दूसरी तरफ चुनाव आयुक्त ने भी तैयारी पूर्ण होने की बात कही है, लेकिन तारीखों का एलान अगले माह पहले सप्ताह में किसी भी वक्त किया जा सकता है। राज्य के विकास एवं पंचायत विभाग की अपर मुख्य सचिव डाक्टर सुमिता मिश्रा की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें हरियाणा पंचायती राज अधिनियम का हवाला देते हुए 30 सिंतबर से पहले हरियाणा राज्य में कराने के लिए कहा गया है। सभी पंचायतों, समितियों, जिला परिषदों के सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा।
राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा ने का कहना है कि वे पंचायती चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आयुक्त का कहना है कि राज्य में तैयारी कर ली गई है, अगले माह तक पंचायत चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा। आयुक्त हरियाणा का कहना है कि उनको भी लगभग एक माह का वक्त चुनाव के लिए चाहिएं। जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव सीधा नहीं कराया जाएगा, जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव पहले की परंपरा के तहत ही होगा इसमें कोई बदलाव नहीं है। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि हम चुनावों को लेकर गंभीर हैं, साथ ही पंचायत चुनावों की तैयारी पूरी है।
उल्लेखनीय है कि अब से पहले मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में होने के कारण पहले ही डेढ़ साल की देरी हो गई है। अब हाई कोर्ट से हरी झंडी मिल जाने के बाद लोगों की नजरें सरकार और चुनाव आयोग की तरफ लगी हुई हैं। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल 6226 ग्राम पंचायतें हैं, इसके अलावा पंचों की बात करें, तो इनकी संख्या 62040 है। पंचायत समिति की सीटों की संख्या 3086 और जिला परिषद की सीटों की संख्या राज्य में 411 है। इसके अलावा पूरे राज्य में पूरे राज्य के सभी जिलों ब्लाक की बात करें, तो 143 संख्या है। छोटे जिलों में चार औसतन और बाकी बड़े जिलों में 9 तक ब्लाक हैं।
राज्य के पास में ईवीएम मशीन पर्याप्त
चुनाव कराने के लिए 78 हजार मशीनें हैं, जो पर्याप्त हैं। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने कहा है कि हमने इस क्रम में केंद्र में जाकर विधनसभा व लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल होने वाली मशीनों की मांग की थी। पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक ही होते रहे हैं। उसके बावजूद छह हजार से ऊपर ग्राम पंचायतों के चुनाव एक बार नहीं कराकर कईं चरणों में कराए जा सकते हैं। इससे जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी वहीं एक स्थान से दूसरे स्थान पर फोर्स आदि को शिफ्ट करने के लिए वक्त मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS