Haryana Panchayat Election : आरक्षण ड्रा के लिए नई तारीख का ऐलान, त्योहारी सीजन के बाद ही चुनाव कराने की तैयारी

चंडीगढ़। सूबे में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी के बीच जिलों में पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण का ड्रा 19 सितंबर को कराने की तैयारी है। परिवार पहचान पत्र से बीसीए का ब्योरा पंचायत विभाग को दे दिया गया है, जिलों में 19 को ड्रा कराने की तैयारी है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों को लेकर प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
पंचायत एवं विकास विभाग के एक आला अफसर ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर दोहराया कि पंचायतों के चुनाव किसी भी सूरत में त्यौहार निपट जाने के बाद ही हो पाएंगे। फिलहाल सभी जिलों में ड्रा की तारीख 19 सितंबर रखी गई है। पीपीपी ब्योरा मिलान में देरी के कारण प्रक्रिया मंद पड़ रही थी। इसके मिलान में कईं तरह की तकनीकी दिक्कत आ रही थी। वैसे, अनुसूचित जाति आरक्षण से संबंधित होमवर्क को पूर्ण कर लिया गया है।
फिलहाल, पंचायत एवं विकास विभाग अब पंचायत चुनावों की प्रक्रिया को तेज करने जा रहा है, उसके बावजूद चुनाव आयोग के पास सूचना जाने के बाद आयोग को भी एक माह का वक्त चुनाव कराने के लिए चाहिए, इस तरह से चुनाव अक्टूबर अंत तक ही जाकर होंगे क्योंकि इस बीच में दशहरा, दीपावली सहित बड़े त्योहार भी आ रहे हैं। इस दौरान सरकारी अमले का अवकाश रहेगा औरचल रही प्रक्रिया पर भी प्रतिकूल प्रभाव होगा। कुल मिलाकर पंच सरपंच और पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य के लिए एससी और पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड आरक्षित होने के बाद ही सूचना चुनाव आयोग के पास में भेजी जाएगी।
प्रतिभूति राशि में संशोधन
पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली प्रतिभूति राशि में संशोधन किया है। राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंच के अनारक्षित पद के लिए 250 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 125 रुपये, सरपंच के अनारक्षित पद के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 250 रुपये, पंचायत समिति के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 750 रुपये, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 375 रुपये तथा जिला परिषद के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 1000 रुपये जबकि अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 500 रुपये निर्धारित की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS