नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, 11 मेडल जीते

नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, 11 मेडल जीते
X
एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग में खेली जा रही 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन तक हरियाणा के आइस स्केटर्स का जादू सिर चढ़ कर बोला

गुरुग्राम। एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग में खेली जा रही 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन तक हरियाणा के आइस स्केटर्स का जादू सिर चढ़ कर बोला। तीसरे दिन शनिवार को भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो मेडल जीते, जबकि महाराष्ट्र व दल्लिी की टीमों ने तीन-तीन मेडल हांसिल किए। हरियाणा के साथ तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भी दो-दो मेडल जीते। चैंपियनशिप में अभी तक हरियाणा के आइस स्केटर्स ने नेशनल चैम्पियनशिप में रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल अपने नाम किए हैं।

जबकि हिमाचल प्रदेश व तेलंगाना की टीम ने 8 मेडल अपने नाम करते हुए दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के लिए पदक जीतने की शुरुआत स्पीड स्केटिंग में 10 से 13 आयु वर्ग में जींद जिले के धमतान साहिब गांव निवासी चाहत नैन ने गोल्ड मेडल जीत कर की। इसी श्रेणी में गुडग़ांव की प्रेरणा सिक्का ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं 19 आयु वर्ग से अधिक में अनुष्का मर्जेंट ने भी गोल्ड मेडल जीता। ब्वायज कैटिगरी में 15 से 17 आयु वर्ग में विक्रांत धनखड़ ने गोल्ड मेडल, हांसी-हिसार निवासी शुभम जोगी ने सल्विर मेडल, अंडर-19 में गुरुग्राम के शुभांग मुजांल ने गोल्ड, सार्थक कपूर ने सिल्वर, सीनियर वर्ग में अंकुश मंडल ने सिल्वर व शिवांक शर्मा ने ब्रांज मेडल हासिल किया है।

नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ सहित कुल 22 राज्यों की टीमों के 300 आइस स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड ने बताया कि रविवार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Tags

Next Story