Haryana Police : सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में आरोपी गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान बिठमडा जिला हिसार निवासी विजेंद्र के रूप में हुई।
आरोपी विजेंद्र हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ में बतौर क्लर्क कार्यरत है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आन्सर-की सहित काबू किया गया था। इस बारे में थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजेंद्र ने कबूल किया है कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी सोनू निवासी उकलाना के माध्यम से नवीन निवासी प्याउ माजरा के पास जाकर पेपर पढ़ा था। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में अब तक 153 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS