कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर हरियाणा पुलिस का एक्शन, 38 मुकदमे दर्ज

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कालाबाजारी (Black marketing) के खिलाफ खास मुहिम चलाते हुए काफी हद तक इस पर नियंत्रण लगाने में सफल रही है। पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में अब तक 38 मुकदमे दर्ज किए हैं जिसमें 76 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच गत दिनों मोटी मुनाफाखोरी के चक्कर में इंसानियत के दुश्मन कुछ लोग मेडिकल ऑक्सीजन और कोरोना के उपचार में जीवन रक्षक दवा मानी जाने वाले रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने में लगे थे, जिस पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से काफी हद तक नियंत्रण हुआ है। हालांकि महामारी में जल्द पैसा बनाने के चक्कर में असामाजिक तत्व ऐसे गैरकानूनी धंधों में अभी भी लगे हो सकते हैं, जिस पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। मेडिकल सुविधाओं में अलग-अलग तरह की कालाबाजारी को लेकर पुलिस 38 मुकदमे दर्ज कर चुकी है, और अब तक 76 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
हरियाणा में दवाओं की कालाबाजारी पर रोक के संबंध में डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि सरकार के सामूहिक प्रयासों से कोरोना की चेन को तोड़ने सहित पुलिस के इंफोर्समेंट से ऑक्सीजन सहित कोरोना दवाओं की कालाबाजारी में कमी आई है। कोरोनाकाल में इंजेक्शन, दवा और ऑक्सीजन जैसी मेडिकल सुविधाओं की मांग बढऩे के साथ इनकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी। जिसे रोकने में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित इंजेक्शन बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस के जवानों द्वारा कोरोना काल में अपने दायित्वों से आगे बढ़कर कार्य करते हुए मानवता की सेवा जारी है। ऑक्सीजन खत्म होने की कॉल मिलने पर पुलिस ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पतालों तक पहुंचाया जिससे सैकड़ो कोविड मरीजों की जान बचाई जा सकी। साथ ही पुलिस के कर्मवीरों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। इतना ही नहीं, पुलिस की लगभग 450 इनोवा गाडिय़ां कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क अस्पताल तथा वापस घर पहुंचाने में लगी हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड गाइडलाइन इंफोर्समेंट को लेकर भी पुलिस की सख्ती बरकरार है। जहां मास्क ना पहनने के चलते प्रदेश भर में लोगों के चालान किए जा रहे हैं वही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगी पुलिस लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी वितरित कर रही है।
कालाबाजारी पर लगाम के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किए हैं। जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन व अन्य जीवनरक्षक दवाओं व उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों की सूचना नि:संकोच दी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS