उपलब्धिः हरियाणा पुलिस की केंद्र सरकार ने की सराहना, देखें ऐसे क्या किया

हरियाणा पुलिस को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। केंद्रीय विदेश मंत्री भारत सरकार एस. जयशंकर ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन कार्य के तेजी से निपटान में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए हरियाणा पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने बताया कि पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पासपोर्ट सत्यापन के मामलों में हरियाणा पुलिस की सराहना की। हमारे संयुक्त प्रयासों और व्यक्तिगत निगरानी ने इस पूरी कवायद में अहम भूमिका निभाई है।
डीजीपी ने पासपोर्ट आवेदनों का शीघ्र और सटीक सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों और सभी जिला एसपी के साथ सफलतापूर्वक समन्वय करने के लिए एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल को भी बधाई दी। यह बहुत गर्व की बात है कि हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को प्रदान की जा रही पासपोर्ट सत्यापन सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने इसके लिए सभी फील्ड इकाइयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रालय इस संबंध में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मान्यता प्रमाण पत्र भी जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन की समय सीमा पांच दिन निर्धारित की है ताकि नागरिकों को जल्द पासपोर्ट मिल सके। हम इस प्रक्रिया को पांच दिन से भी कम समय में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल, हरियाणा पुलिस ने देश भर में शीघ्र पासपोर्ट सत्यापन में तीसरा स्थान हासिल किया था। बता दें कि विदेश मंत्रालय हर साल 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस के रूप में मनाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS