अफीम के साथ पकड़े गए हरियाणा पुलिस के ASI पर गिरी गाज, एसपी ने किया बर्खास्त

अफीम के साथ पकड़े गए हरियाणा पुलिस के ASI पर गिरी गाज, एसपी ने किया बर्खास्त
X
एंटी नारकोटिक्स सैल में तैनात रहे निरंजन सिंह को कुछ रोज पहले जीआरपी की सीआईए ने अफीम के साथ काबू किया था। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि ऐसे मुलाजिमों की पुलिस विभाग में कोई जगह नहीं है

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अफीम के साथ पकड़े गए एएसआई निरंजन सिंह को पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बर्खास्त कर दिया है। अफीम तस्करी के आरोपों को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है। एंटी नारकोटिक्स सैल में तैनात रहे निरंजन सिंह को कुछ रोज पहले जीआरपी की सीआईए ने अफीम के साथ काबू किया था। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि ऐसे मुलाजिमों की पुलिस विभाग में कोई जगह नहीं है। नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने धारा 311 (2) के तहत एएसआई निरंजन सिंह को बर्खास्त किया है। एसपी ने बताया कि पहले भी आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कई बार अनैतिक कार्य करने की शिकायतें मिलती रही थी। आरोपी को विभागीय जांच के उपरांत सजा भी दी गई । उन्होंने कहा कि निरंजन सिंह ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है। इसी वजह से उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई बेहद जरूरी थी।

एएसआई निरंजन सिंह को राजकीय रेलवे पुलिस की सीआईए ने सोमवार रात को नशे के साथ काबू किया है। मूलरुप से कुरुक्षेत्र के भिवानी खेड़ा के रहने वाले निरंजन सिंह व तस्कर शिव नारायण के कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए जांच टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जांच टीम को देख आरोपी ने गाड़ी दौड़ा मौके से भागने का प्रयास किया था। इस दौरान आरोपी निरंजन सिंह ने जांच टीम के जवानों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। अब तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने राजस्थान से जब्त अफीम मंगवाई थी। सीआईए को राजस्थान से अफीम की खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर उसे काबू करने के लिए नाकाबंदी की गई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए नशा तस्कर को 13 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया है। जबकि एएसआई को जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story