हरियाणा पुलिस का ASI सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश, यह था मामला

हरिभूमि न्यूज. कैथल
कैथल में 8 जनवरी को तितरम पुलिस थाना के निकट हुई गोलीकांड मामले में कैथल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कड़ा सज्ञांन लेते हुए भीड़ पर काबू न पाने को लेकर जांच अधिकारी एएसआई संदीप सिंह को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि पहली जांच में सामने आया कि एएसआई संदीप सिंह ने जांच के दौरान घोर लापरवाही की है। एएसआई संदीप जांच के दौरान कानून के अनुसार प्रभावी सख्त निवारक कार्रवाई करने में विफल रहे।
एसपी ने कहा कि डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जाएगी। गौरतलब है कि 8 जनवरी को हरीश निवासी कैथल व कुलदीप निवासी बालु के बीच प्रोपर्टी को लेकर लडाई झगडा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी में करीब 25 से भी अधिक राउंड हुए थे। इसमें दोनों पक्षों के तीन व्यक्ति घायल हुए थे। इस संबंध में थाना तितरम में दो अभियोग अकिंत किए गए थे। इस मामले में दोनों पक्षो के अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं दूसरी तरफ मामले में कैथल के विधायक लीलाराम गुर्जर ने अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कैथल में बढ़ रहे अपराध तथा इस घटना पर कैथल पुलिस को फैलियर बताया था। इसे लेकर यह मामला पूरा तूल पकड़ा हुआ है जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद कैथल के पुलिस अधीक्षक ने संबंधित जांच अधिकारी को निलंबित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS