सुरक्षित सफर के लिए हरियाणा पुलिस का अभियान, 34400 वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने कोहरे के दौरान कम विजिबिलिटी को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत राज्य भर में 589 स्थानों पर 34,400 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर/रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। साथ ही इसका महत्व भी वाहन चालकों को बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे व धुंध में विजिबिलिटी कम होने से सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर टेप से धुंध तथा रात्रि के समय सड़क पर खड़े व धीमी गति से चलने वाले वाहनों का पता चल जाता है। जिसके बाद दुर्घटना की संभावना से बचा जा सकता है।
सेफ्टी मैटर्सः #HaryanaPolice ने 34400 वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर/रिफ्लेक्टिव टेप
— Haryana Police (@police_haryana) January 29, 2021
धुंध में रोड एक्सिडेंट से बचने के लिए एक माह चला अभियान
...@nsvirk @dgpharyana @cmohry pic.twitter.com/BoYaMkyxpJ
5 जनवरी, 2021 को संपन्न हुआ यह विशेष अभियान प्रदेश में बड़ी संख्या में वाहन चालकों के साथ जुड़ने में सफल रहा। आम तौर पर सड़क पर चलने वाले हल्के वाहनों में विजिबिलिटी बढाने के लिए रिफ्लेक्टर और फॉग लाइटें पहले से ही लगी होती हैं। लेकिन भारी वाहनों और परिवहन के अन्य साधनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटर या बैलगाड़ी आदि में इन सुविधाओं की उपलब्धता का अभाव होता है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के बाद हमारी ट्रैफिक एवं फील्ड इकाइयों ने रोड एक्सिडेंटस में कमी लाने के लिए ऐसे सभी वाहनों सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर व रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। साथ ही आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि गन्ने का कटाई सीजन और चीनी मिलों में उनकी ढुलाई को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शुगर मिल प्रबंधन के साथ मिलकर भी कार्य किया ताकि अधिक से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को इस अभियान के तहत कवर किए जा सके। इसके अलावा, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। विर्क ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर /रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं ताकि रात्रि में विशेष रूप से घने कोहरे व धुंध के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS