हरियाणा पुलिस का हवलदार डंपर चालक से मंथली में 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

गुडग़ांव। गुडग़ांव-फरीदाबाद रोड पर चलने वाले डंपर चालक से मंथली मांगने वाले हवलदार को विजिलेंस ने बृहस्पतिवार की दोपहर ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महेन्द्रगढ़ निवासी सतीश कुमार ने विजिलेंस में दी शिकायत में कहा कि वह गुडग़ांव-फरीदाबाद रोड पर डंपर चलाता है। ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में तैनात हवालदार सुनील कुछ दिन पहले उसका ओवरलोड डंपर को पकड़ा था और पांच हजार रुपए लेकर छोड़ दिया था। अब वह हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाने की मांग कर रहा है।
सतीश की शिकायत पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ। राज्य चौकसी ब्यूरो के इंस्पेक्टर जयपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हवलदार सुनील से हुई बात के अनुसार मंथली देने के लिए चालक सतीश चौकी में पहुंचा। जहां पर उसने रंगे हुए नोट हवलदार को दे दिए। संकेत मिलने ही राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची और सुनील को नोटों के साथ दबोच लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले फर्रुखनगर थाने में तैनात एएसआई को 20 हजार रुपये घूंस लेते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने दबोचा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS