हरियाणा पुलिस कर्मचारी ने पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, पत्नी ने दाे लोगों पर लगाया आरोप

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
पुलिस विभाग में वाटर कैरियर के पद पर यमुनानगर में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने शनिवार को संदिग्ध हालत में पुलिस लाइन जगाधरी में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर उसे उत्पीडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।
गांव बिजौली निवासी मृतक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसका भाई गुरनाम सिंह (42) पुलिस विभाग में वाटर कैरियर के पद पर तैनात था। शनिवार सुबह वह घर से खाना आदि खाने के बाद रोज की तरह अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। कुछ देर बाद गुरनाम ने उसे फोन करके बताया कि वह दो लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर रहा है। उन्होंने उस समय उसे समझाया भी। मगर कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई गुरनाम सिंह ने पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही वह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो उसका भाई मृत पड़ा था। मृतक की पत्नी और उसके भाई धर्मेंद्र ने दो लोगों पर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।
मृतक के परिजनों के आधार पर होगी कार्रवाई
मामले की जांच कर रहे थाना सिटी जगाधरी के प्रभारी इंस्पेक्टर नसीब सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS