राहत: Haryana Police को मिले ग्रुप डी के कर्मचारी

राहत: Haryana Police को मिले ग्रुप डी के कर्मचारी
X
विभिन्न जिलों में ग्रुप डी (Group d) वाले काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रतीक्षारत ग्रुप डी कर्मियों की सूची जारी करते हुए विभिन्न विभागों में ग्रुप डी कर्मियों की डिमांड को पूरा करने का काम कर दिया है।

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस मुख्यालय (डीजीपी आफिस) पंचकूला सेक्टर छह से लेकर विभिन्न जिलों में ग्रुप डी वाले काम करने वाले पुलिस कर्मियों (Police) के लिए राहत भरी खबर है। अब इस तरह के पुलिस कर्मियों को इन कामों से राहत मिलने जा रही है क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से प्रतीक्षारत ग्रुप डी कर्मियों की सूची जारी करते हुए विभिन्न विभागों में ग्रुप डी कर्मियों (group d employees) की डिमांड को पूरा करने का काम कर दिया है।

इसी क्रम में बुधवार और गुरुवार को दो सौ से ज्यादा ग्रुप डी के युवा विभिन्न जिलों से पंचकूला पुलिस मुख्यालय पहुंचे हुए थे। लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फाइनल सूची जारी कर दिए जाने और विभागों की घोषणा के बाद भी गत दो दिनों से इन युवाओं को ज्वाइन नहीं कराया गया। पुलिस मुख्यालय की ओर से ग्रुप डी के इन कर्मियों को फिलहाल दो से चार दिन इंतजार करने के लिए कहा गया है। इनको मोबाइल व अन्य माध्यमों से सूचना भेजकर इनके ज्वाइनिंग वाले आफिस व केंद्र के बारे में भी बताया जाएगा।

दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय पर भी ग्रुप के कर्मियों की डिमांड को लेकर विचार विमर्श हो रहा है, ताकि इन कार्यों में लगे सिपाही, मुख्य सिपाहियों को रिलीफ कर यहां पर ग्रुप डी कर्मियों से सेवाएं ली जा सकें।

भेजी जाएगी सूचना

पुलिस प्रवक्ता का पूछे जाने पर कहना है कि इस संबंध में ग्रुप डी के बुधवार और गुरुवार को आने वाले युवाओं को दो तीन दिनों तक इंतजार के लिए कहा गया है। जिसके बाद में उनको ज्वाइनिंग के लिए स्थान व समय बता दिया जाएगा। जहां जहां पर जितनी संख्या में ज्वाइनिंग की जगह होगी, वहां वहां पर इनको ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

Tags

Next Story