Haryana Police : 99 प्रतिशत अंक लेकर मासिक रैंकिंग में पाया प्रथम स्थान, सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड में पाए 100 प्रतिशत

Haryana Police : 99 प्रतिशत अंक लेकर मासिक रैंकिंग में पाया प्रथम स्थान, सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड में पाए 100 प्रतिशत
X
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो अगस्त 2023 की मासिक रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान
  • सीसीटीएनएस हो गई है 112 से इंटीग्रेट, थाने तक स्वत पहुंच रही है जानकारी
  • इस वर्ष 5 माह रही टॉप पर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश इस माह रहा दूसरे स्थान पर

Haryana : प्रदेश पुलिस ने सभी राज्यों से आगे निकलते हुए अखिल भारतीय स्तर पर जारी नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) प्रगति रैंकिंग में 99 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष सितम्बर माह में उत्तर प्रदेश व दिल्ली को पछाड़ते हुए प्रदेश पुलिस शीर्ष स्थान पर रही। यह रैंकिंग हर माह एनसीआरबी, भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है। विदित है कि हरियाणा पुलिस ने अखिल भारतीय सीसीटीएनएस रैंकिंग में इस वर्ष मई माह में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतिरिकत पुलिस महानिदेशक, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो निदेशक ओपी सिंह ने सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बधाई दी है।

यह प्रणाली डिजिटल तरीके से अपराधियों की ट्रैकिंग और पुलिस जांच को अपनाने से संबंधित है। प्रथम स्थान आने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने समस्त पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है। इंफ्रास्ट्रचर, सीसीटीएनएस डेटाबेस व नेफिस की सभी केटेगरी में हरियाणा पुलिस ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा प्रदेश पुलिस ने कैपेसिटी बिल्डिंग में भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रदेश के सभी थाने सीसीटीएनएस से जुड़ गए है। एनसीआरबी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में हरियाणा पुलिस 99.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वहीं उत्तर प्रदेश 99.4 प्रतिशत, दिल्ली 98.46 प्रतिशत पाकर क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश 96.62 प्रतिशत व महाराष्ट्र 95.34 प्रतिशत पाकर, क्रमश चौथे व पांचवे स्थान पर रहा है। प्रदेश पुलिस ने विभिन्न मापदंडों जैसे कोर्ट में एफआईआर देने, थानों में रिपोर्ट जनरेट करना, कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में गिरफ्तार व गुमशुदा व्यक्ति के फोटो की एंट्री करने में, स्टेट सिटीजन पोर्टल सर्विसेज़, थानों का नेशनल डेटाबेस, 1930 हेल्पलाइन का रस्पिांस में पूर्ण अंक प्राप्त किए है।

383 थानों में आईसीजेएस पर 14,52,949 सर्च हुई, सभी थाने सीसीटीएनएस से कनेक्टेड

एससीआरबी निदेशक ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 383 थाने सीसीटीएनएस से कनेक्टेड है। वहीं, अगस्त महीने में 100 प्रतिशत एफआईआर ऑनलाइन माध्यम से ही कोर्ट में दी गई है। एससीआरबी निदेशक ने बताया कि इस महीने तक़रीबन आईसीजेएस पर 14,52,949 सर्च की गई है। अंतर प्रचलित आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस) एक मंच से अदालतों, पुलिस, जेल और फोरेंसिक वज्ञिान प्रयोगशालाओं जैसे आपराधिक न्याय प्रणाली के विभिन्न स्तंभों के बीच आकड़ों और सूचनाओं के निर्बाध हस्तांतरण का प्लेटफार्म है। आईसीजेएस प्लेटफार्म की सहायता से सभी उच्च न्यायालयों और अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा एफआईआर व आरोप पत्र के आकड़ों को एसेस किया जा सकता है। न्यायालय के उपयोग के लिए एफआईआर, केस डायरी और आरोप पत्र जैसे दस्तावेज पुलिस द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किए जाते हैं। विदित है कि सीसीटीएनएस का 112 से रिवर्स इंटीग्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। जैसे ही डायल 112 पर कोई शिकायत प्राप्त होती, तुरंत एक ईआरवी घटनास्थल पर जाएगी, तुरंत सॉफ्टवेयर द्वारा स्वत एंट्री संबंधित पुलिस थाने में जनरेट हो जाएगी, जिसका डेटा सीसीटीएनएस में दर्ज कर लिया जाएगा।

सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सस्टिम में 175 डेड बॉडीज के फोटो हुए अपडेट

प्रदेश पुलिस ने सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सस्टिम में 12054 अपराधियों के फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए है। वहीं इसके अतिरिक्त, 175 डेड बॉडीज के फोटो भी अपडेट किए गए है। प्रदेश पुलिस वर्तमान में सभी प्रकार की सिटीजन पोर्टल पर उपलब्ध सर्विस आम जानता को उपलब्ध करवा रही है। वर्तमान में सिस्टम पर कुल 9 प्रकार की सिटीजन सर्विस उपलब्ध है। इस माह 24915 शिकायतें सिटीजन पोर्टल पर प्रदेश पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसमें से 18812 शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस माह प्राप्त 57715 वेरिफिकेशन के अनुरोध, जैसे सीनियर सिटीजन रिक्वेस्ट, पासपोर्ट वेरिफिकेशन आदि को सफलतापूर्वक 100 प्रतिशत पूर्ण प्राप्त किया गया। वर्तमान में प्रदेश में सभी एफआईआर सीसीटीएनएस के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। आम जन सीसीटीएनएस पर एफआईआर दर्ज होते ही उसकी प्रति घर बैठे डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें - श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात : श्याम प्रेमियों के लिए रोहतक से रिंगस तक शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Tags

Next Story