85 हजार की रिश्वत लेता हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, होमगार्ड विभाग के दो कर्मियों पर भी केस दर्ज

सिरसा। हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ( Haryana Vigilance )ने हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) के एक हेड कांस्टेबल ( head constable ) को होमगार्ड वालंटियर भर्ती करने के एवज में 85,000 रुपये की रिश्वत ( Bribe ) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हेड कांस्टेबल की पहचान प्रभुदयाल के रूप में हुई है। इस मामले में जिन दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें होमगार्ड प्लाटून कमांडर विनोद कुमार और सेंटर कमांडर राजेश कुमार बुमरा शामिल हैं। तीनों आरोपी सिरसा जिले में तैनात हैं।
जिला सिरसा के टिकरी गांव निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी एचसी और सह-आरोपी प्रदेश के होमगार्ड विभाग में उसे होमगार्ड वालंटियर भर्ती करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस टीम ने एक टीम गठित कर रेड करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 85,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS