दिल्ली में आतंकी अलर्ट के बाद हरियाणा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, कई जगह छापेमारी

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
दिल्ली में आतंकी अलर्ट के बाद हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट के हमले का अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों को आशंका है कि 26 जनवरी तक आतंकी दिल्ली से सटे आसपास के राज्यों-कस्बों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसके चलते सोनीपत पुलिस ने होटलों व रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी बढ़ा दी है। होटलों पर औचक निरीक्षण के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के साथ ही उसके आसपास के राज्यों और कस्बों में भी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। अक्सर दिल्ली में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले शरण पाने के लिए उसके आसपास के क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हैं। पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध लोग होटलों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने निगरानी कड़ी कर दी है। खुफिया एजेंसियों को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमलों का अलर्ट मिला है। इस बार दिल्ली को दहलाने की आशंका खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट पर है।
इस संगठन के सदस्यों की सक्रियता हरियाणा में भी मिली है। इसके सहयोगी संगठन सिख फार जस्टिस के सदस्यों से मिलीभगत के आरोप में पिछले दिनों सोनीपत में कई लोगों को पकड़ा गया था। उक्त संदिग्ध युवकों के सिख फार जस्टिस के साथ ही पाक आतंकी संगठनों से भी संबंध मिले थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस के साथ ही सोनीपत पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए सभी होटल संचालकों को चेतावनी दे दी गई है कि बिना आइडी के किसी को भी नहीं ठहराया जाए। कोई भी संदिग्ध गतिविधियों वाला व्यक्ति दिखता है तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। इस साथस ही पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, जीटी रोड के आसपास के होटलों और सुनसान एरिया में छोटे होटलों पर निगरानी बढ़ा दी है।
जींद में कश्मीरियों के ठिकानों पर संयुक्त टीमों ने की छापेमारी
जींद। खूफिया विंगों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर मंगलवार शाम को पटियाला चौंक इलाके में कशमीरियों के दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की और उनके दस्तावेजों को खंगाला। छापेमारी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। गणतंत्र दिवस के मध्यनजर सीआईडी, आईबी, पुलिस सुरक्षा शाखा तथा शहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से पटियाला चौंक इलाके के ईश्वर नगर, हकीकत नगर, शीतलपुरी कालोनी, पटेल नगर, सावित्री नगर समेत दर्जनभर स्थानों कशमीरियों के ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान उनके ठिकानों को खंगाला गया। आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। लगभग तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS