हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर ने पत्नी ने इकनॉमिक सैल में ही डंडों से पीटा, हालत गंभीर, आरोपी भाई सहित फरार

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर ने पत्नी ने इकनॉमिक सैल में ही डंडों से पीटा, हालत गंभीर, आरोपी भाई सहित फरार
X
गंभीर रूप से घायल महिला को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सोनीपत इकनॉमिक सैल के इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी को पुलिस लाइन स्थित इकनॉमिक सैल में ही जमकर पीटने का आरोप लगा है। आरोप लगाया कि नीचे गिराकर डंडों से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल महिला को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया है। घटना के बाद से आरोपित इंस्पेक्टर फरार है।

एक महिला ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में उसने बताया कि उसके पति राजीव कुमार हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वह सोनीपत में इकनॉमिक सैल के प्रभारी है। आरोप लगाया कि राजीव कुमार उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। राजीव कुमार ने 26 अप्रैल को भी उससे मारपीट की थी और फिर बच्चों को छीनकर इकानामिक सेल में ले गया। वह बच्चों को लेने इकनॉमिक सेल में पहुंच गई। आरोप है कि यहां भी आरोपित इंस्पेक्टर और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की।

एसआइटी का गठन किया

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हिमांशु गर्ग ने एसआइटी का गठन कर दिया है। एसआइटी की प्रभारी एएसपी निकिता खट्टर को बनाया गया है। वहीं आरोपित इंस्पेक्टर और उसके भाई की गिरफ्तारी को सिटी थाना पुलिस प्रयास कर रही है। दोनों आरोपित फरार हैं। जांच अधिकारी एसआई संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, शिकायत में राजीव कुमार पर कई आरोप भी लगाएं हैं। राजीव के भाई संदीप पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़ित अस्पताल में भर्ती है।

Tags

Next Story